'किंग' की रिलीज से पहले सुहाना खान ने खोली पेरेन्टस शाहरुख और गौरी की पोल! ऐसे लेती हैं जरूरी फैसले
सुहाना खान ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपने करियर में नए रास्ते तलाशना चाहती हैं. हालांकि बड़े फैसलों में शाहरुख खान और गौरी खान की राय उनके लिए सबसे अहम होती है.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फैसलों को लेकर खुलकर बात की है. सुहाना का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में अलग अलग चीजें आजमाना चाहती हैं और खुद के लिए नया रास्ता बनाना चाहती हैं. लेकिन जब बड़े फैसलों की बात आती है तो वह अपने माता पिता पर पूरा भरोसा करती हैं.
सुहाना ने बताया कि आत्मविश्वास बढ़ने के साथ उनकी एक्सपेरिमेंट करने की इच्छा भी बढ़ी है. हालांकि फैसला लेते समय उनके मन में कई तरह के सवाल आते हैं. ऐसे में वह सीधे अपने माता पिता के पास जाती हैं. सुहाना के मुताबिक आखिरी फैसला शाहरुख खान और गौरी खान का ही होता है.
पिता और मां की सलाह में फर्क
इंटरव्यू के दौरान सुहाना ने यह भी बताया कि उनके माता पिता सलाह देने के तरीके में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उनके पिता शाहरुख खान जिंदगी और करियर को लेकर गहरी और सोचने पर मजबूर करने वाली बातें कहते हैं. वहीं उनकी मां गौरी खान सीधी और साफ राय देती हैं. सुहाना का मानना है कि इन दोनों सोच के बीच उन्हें सही संतुलन मिलता है.
दबाव में कैसे संभालती हैं खुद को
सुहाना ने माना कि इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद दबाव बढ़ा है. ऐसे समय में वह खुद को शांत रखने की कोशिश करती हैं. उनका तरीका है फोकस को छोटा करना. एक समय में एक काम. एक दिन और एक पल पर ध्यान देना. इससे उन्हें मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है.
सुहाना खान ने साल 2023 में जोया अख्तर की डायरेक्टेड फिल्म द आर्ची से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म मशहूर आर्ची कॉमिक्स पर आधारित थी. फिल्म में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना और अन्य कलाकार नजर आए थे. फिल्म को फैंस से मिले जुले रिएक्शन मिले थे लेकिन सुहाना की मौजूदगी ने खूब ध्यान खींचा.
बड़े पर्दे पर पिता के साथ आएंगी नजर
अब सुहाना खान अपने करियर के अगले अहम पड़ाव के लिए तैयार हैं. वह फिल्म किंग से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसे साल 2026 में रिलीज किया जाएगा.