Suhana Khan: किसे डेट कर रही हैं सुहाना खान? कौन है शाहरुख खान का होने वाला दामाद? वायरल फोटोज ने फोड़ा भांडा!
Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. न्यूयॉर्क में मशहूर सिंगर टेशर के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जलेबी बेबी फेम टेशर के साथ उनकी मुलाकात ने फैंस को खुश कर दिया है.
Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. न्यूयॉर्क में मशहूर सिंगर टेशर के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जलेबी बेबी फेम टेशर के साथ उनकी मुलाकात ने फैंस को खुश कर दिया है. दोनों की डेटिंग की अफवाहें पहले से ही चर्चा में थीं, और यह नया अपडेट उनके रिश्ते की अटकलों को और हवा दे रहा है.
सुहाना और अगस्त्य को न्यूयॉर्क में एक इवेंट में एक साथ देखा गया, जहां उनकी स्टाइलिश उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा. वायरल तस्वीरों में सुहाना हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में बिना मेकअप के दिखाई दे रही थीं. उनकी मुस्कान और कॉन्फिडेंस ने तस्वीरों को और आकर्षक बनाया. दूसरी ओर, अगस्त्य ने ऑल-ब्लैक लुक अपनाया—काली टी-शर्ट, जैकेट और टोपी में वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. दोनों ने जलेबी बेबी सिंगर टेशर के साथ जमकर पोज दिए.
टेशर के साथ सुहाना और अगस्त्य की फोटो
सुहाना और अगस्त्य की टेशर के साथ तस्वीरें न्यूयॉर्क के एक म्यूज़िक इवेंट से हैं, जहां टेशर ने अपनी हिट धुन जलेबी बेबी पर परफॉर्म किया. तस्वीरों में दोनों टेशर के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आए, जिससे फैंस ने कयास लगाए कि यह मुलाकात सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि एक खास दोस्ती का हिस्सा हो सकती है. फैंस ने कमेंट करते हुए कहा की, 'सुहाना और अगस्त्य का स्टाइल और टेशर का स्वैग—परफेक्ट कॉम्बो!'
सुहाना-अगस्त्य की प्रेम कहानी की शुरुआत
सुहाना और अगस्त्य की मुलाकात द आर्चीज के सेट पर हुई थी, जो जोया अख्तर की डायरेक्टेड उनकी डेब्यू फिल्म थी. इस म्यूजिकल ड्रामे में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता, और ऑफ-स्क्रीन उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बन गईं. द आर्चीज़ में खुशी कपूर, वेदांग रैना और अन्य स्टार किड्स भी थे, लेकिन सुहाना-अगस्त्य की जोड़ी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
सुहाना जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ किंग में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर में शाहरुख एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि सुहाना का किरदार रहस्यमयी और दमदार बताया जा रहा है.
और पढ़ें
- Mandatory HIV Test: शादी से पहले मैंडेटरी होगा HIV टेस्ट, सरकार जल्द लेकर आ रही है कानून
- ENG vs IND: खेल भावना भूले अंग्रेज, ऋषभ पंत के खिलाफ करना चाहते थे टाइम ऑउट, नए खुलासे ने किया सभी को हैरान
- Mumbai Girl Falls: 4 साल की बच्ची 12वें फ्लोर से गिरी नीचे, मां की निकल गई चीख, वीडियो देखकर कलेजा आ जाएगा बाहर