हीटवेव ने कर दिया था बीमार, अस्पताल से निकलते ही मुनावर फारुकी ने कर ली दूसरी शादी! कौन है नई दुल्हन?

स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने बेहद गुपचुप तरीके से एक बार फिर से शादी कर ली. शादी समारोह मुंबई के आईटीसी ग्रांड सेंट्रल होटल में हुआ.

SOCIAL MEDIA
India Daily Live

Munawwar Farooqui Got Married: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारूकी एक बार फिर मिंगल हो गए हैं. बीती रात यानी रविवार को मुंबई में बेहद गुपचुप तरीके से फारूकी शादी कर ली.  मुनव्वर की शादी को लेकर चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं लेकिन अभी तक फारूकी ने खुद इस बात की पुष्टि नहीं की है, हालांकि मुनव्वर के बेहद करीबी रहे एक शख्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का कार्ड

बताया जा रहा है कि मुनव्वर की शादी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में हुई. उनकी शादी के कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कार्ड पर लिखा है M & M. इसमें से एक एम का मतलब मुनव्वर और दूसरे एम का मतलब महजबीन बताया जा रहा है.

बॉलीवुड से कोई नहीं हुआ शामिल
फारूकी की शादी में कुल 100 मेहमान शामिल हुए थे जिसमें से 50 फारूकी की तरफ से और 50 महजबीन की ओर से शामिल हुए. बॉलीवुड से कोई भी शख्स इस शादी में शामिल नहीं हुआ. यह शादी इतनी प्राइवेट थी कि किसी को इसमें मोबाइल तक ले जाने नहीं दिया गया.

बीमारी से उबरते ही कर ली शादी
मुनव्वर फारूकी कुछ रोज पहले बीमार पड़ गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक होने और अस्पताल से छुट्टी मिलते ही मुनव्वर ने शादी कर ली.

इससे पहले 2017 में की थी शादी
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इससे पहले 2017 में शादी की थी. हालांकी कुछ साल बाद ही दोनों का रिश्ता खटाई में पड़ गया और 2020 में दोनों अलग हो गए. पहली पत्नी से मुनव्वर के एक बेटा भी है जो उन्ही के साथ रहता है.

विवादों से है मुनव्वर का गहरा नाता
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विवादों से गहरा नाता रहा है. बिग बॉस 17 के दौरान उनकी पूर्व प्रेमिका आयशा खान ने फारूकी पर धोखा देने का आरोप लगाया था, मुनव्वर ने भी इन आरोपों को स्वीकार किया था. उनकी एक और पूर्व प्रेमिका नाजिला सिताशी ने भी उन्हें धोखेबाज कहा था.