क्या सच में स्प्लिट्सविला की निहारिका ने किया था उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड को किस? बताया डबल डेटिंग का ट्विस्ट
स्प्लिट्सविला 16 में उर्फी जावेद के एक बयान ने सभी को चौंका दिया था. अब उर्फी ने निहारिका से जुड़े पुराने डबल डेटिंग ट्विस्ट का पूरा सच सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि यह मामला करीब दस साल पुराना है.
मुंबई: एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 में उस वक्त माहौल गरमा गया जब उर्फी जावेद ने करण कुंद्रा और सनी लियोनी के सामने निहारिका की ओर इशारा करते हुए कहा था कि उनका बहुत पुराना रिश्ता है. इस एक लाइन के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों की बाढ़ आ गई.
लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या निहारिका का उर्फी के एक्स बॉयफ्रेंड से कोई कनेक्शन रहा है. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक मान लिया कि निहारिका ने उर्फी को धोखा दिया था. हालांकि अब उर्फी जावेद ने खुद इस पूरे मामले की सच्चाई सामने रख दी है.
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर बताया पूरा सच
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर सभी अफवाहों पर विराम लगाया. उन्होंने साफ कहा कि यह बात गलत है कि निहारिका ने उनके बॉयफ्रेंड को किस किया था. उर्फी के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन कहानी इससे मिलती जुलती जरूर है.
उर्फी ने बताया कि करीब 9 से 10 साल पहले एक लड़का था जो उन्हें और निहारिका दोनों को एक साथ डेट कर रहा था. उस वक्त उर्फी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि वह लड़का दो लोगों के साथ रिलेशनशिप में है.
कैसे सामने आया डबल डेटिंग का सच?
उर्फी ने वीडियो में बताया कि वह लड़का उन्हें अक्सर कहता था कि निहारिका उसकी बेस्ट फ्रेंड है. शुरुआत में उर्फी को उस पर भरोसा हो गया था लेकिन बाद में कुछ बातों ने उन्हें शक में डाल दिया.
उर्फी के अनुसार जब उन्होंने सोशल मीडिया और टिकटॉक स्टोरीज चेक कीं तब उन्हें सच्चाई का पता चला. इसके बाद उर्फी ने बिना देर किए उस लड़के से ब्रेकअप कर लिया. उर्फी ने कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने खुद की इज्जत को सबसे ऊपर रखा.
क्या था निहारिका का रिएक्शन?
उर्फी जावेद ने यह भी बताया कि जब उन्हें डबल डेटिंग के बारे में पता चला तब निहारिका उनके साथ ही रही. हालांकि कुछ समय बाद उस लड़के ने निहारिका से भी ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद निहारिका गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने उर्फी को कॉल किया था. उर्फी ने इस बातचीत के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी लेकिन यह जरूर कहा कि यह पूरा मामला काफी पुराना है और अब उनकी जिंदगी में इसका कोई असर नहीं है.
और पढ़ें
- 'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर की दूसरी फिल्म 'मायासभा' का टीजर रिलीज, जावेद जाफरी का डरावना अवतार देख फैंस हुए हैरान!
- ऐसे दिखते हैं दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड! वायरल वीडियो में सामने आया तलविंदर का असली चेहरा
- रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' ने नई रिलीज को पीछे छोड़ा, 40वें दिन पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा!