menu-icon
India Daily

Spirit Release Date: प्रभास के फैंस को करना पड़ेगा और इंतजार! इस दिन रिलीज होगी ‘स्पिरिट’, नोट कर लें डेट

प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म स्पिरिट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड यह फिल्म 5 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में आएगी. पहले लुक पोस्टर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Spirit Release Date: प्रभास के फैंस को करना पड़ेगा और इंतजार! इस दिन रिलीज होगी ‘स्पिरिट’, नोट कर लें डेट
Courtesy: Social Media

मुंबई: भारतीय सिनेमा के बड़े स्टार प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म स्पिरिट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है. यह फिल्म 5 मार्च 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खबर बेहद खास है.

रिलीज डेट की घोषणा खुद प्रभास ने सोशल मीडिया पर की है. उन्होंने लिखा कि स्पिरिट 5 मार्च 2027 को वर्ल्ड रिलीज के लिए तैयार है. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. लोग इसे प्रभास के करियर की सबसे अलग फिल्मों में से एक बता रहे हैं.

स्पिरिट के पहले लुक ने बड़ाई एक्साइटमेंट

नए साल की शुरुआत पर संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट का पहला लुक पोस्टर जारी किया. पोस्टर में प्रभास घायल अवस्था में खिड़की के पास खड़े नजर आते हैं. उनके हाथ में शराब की बोतल है और आंखों में गहरा दर्द दिखाई देता है. वहीं तृप्ति डिमरी उन्हें सिगरेट जलाते हुए दिखती हैं. यह दृश्य फिल्म की गंभीर कहानी की झलक देता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

पोस्टर में प्रभास बिना शर्ट के ऑफ व्हाइट पैंट और डार्क चश्मा पहने नजर आते हैं. उनका लुक अब तक के किरदारों से काफी अलग है. तृप्ति डिमरी बेज रंग की ड्रेस में सादगी और मजबूती का मेल दिखाती हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

नवंबर 2025 में शुरू हुई शूटिंग

स्पिरिट की शूटिंग नवंबर 2025 में शुरू हुई थी. फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में कई नामी सितारे शामिल हुए थे. इस खास मौके पर मेगास्टार चिरंजीवी भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी ने फिल्म को लेकर चर्चा को और तेज कर दिया. इस फिल्म में प्रभास और तृप्ति के अलावा प्रकाश राज विवेक ओबेरॉय और कंचना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. सभी कलाकार अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इससे साफ है कि फिल्म की कहानी और किरदारों पर खास ध्यान दिया गया है.

स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास का पहला साथ है. इससे पहले वांगा ने एनिमल जैसी चर्चित फिल्म बनाई थी. उनकी फिल्मों में भावनात्मक गहराई और तीव्र टकराव देखने को मिलता है. यही वजह है कि स्पिरिट से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.