menu-icon
India Daily

हिंदू रीति रिवाजों के बाद अब कीर्ति सुरेश ने किया क्रिश्चियन वेडिंग, एंटनी थाटिल संग लिपलॉक फोटो हुई वायरल

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की थी, और अब एक बार फिर वह दुल्हन बनीं. यह शादी खास इसलिए है क्योंकि पहले साउथ इंडियन स्टाइल में शादी करने के बाद, अब उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की.

auth-image
Edited By: Priya Singh
keerthy suresh wedding
Courtesy: x

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की थी, और अब एक बार फिर वह दुल्हन बनीं. यह शादी खास इसलिए है क्योंकि पहले साउथ इंडियन स्टाइल में शादी करने के बाद, अब उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)

गोवा के बीच पर हुई क्रिश्चियन वेडिंग

कीर्ति और एंटनी ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए गोवा के खूबसूरत बीच को चुना, जो उनके खास दिन को और भी खास बना गया. इस शादी में उनके करीबी परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए, जो इस खूबसूरत पल के साक्षी बने. दोनों ने अपने परिवार के बीच दोबारा शादी के बंधन में बंधे, और यह पल वाकई में यादगार था.

कीर्ति और एंटनी का स्टाइलिश लुक

इस क्रिश्चियन वेडिंग में कीर्ति और एंटनी का लुक बेहद स्टाइलिश था. कीर्ति ने पूरी तरह से सफेद रंग की गाउन पहनी थी, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. वहीं, एंटनी ने भी सफेद रंग की सूट पहनी, जो दोनों के बीच की परफेक्ट मैचिंग को दर्शाता था.

इसके अलावा, एंटनी ने शादी में एक शानदार कार में एंट्री की, जो सचमुच एक ग्रैंड एंट्री थी. कार में एंटनी डांस करते हुए नजर आए, जो इस शादी के उत्साह और खुशी को और भी बढ़ा रहा था. दोनों का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई.

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें

कीर्ति ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने और एंटनी ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की सादगी और खूबसूरती को दर्शाया. तस्वीरों में दोनों की खुशी और प्यार साफ तौर पर झलक रहा था, और उनके फैंस ने इन तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट्स किए. 

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की यह शादी एक मिसाल है कि कैसे दो लोग अपनी संस्कृति और प्यार के हिसाब से अपनी शादी को खास बना सकते हैं. गोवा के बीच पर हुआ उनका क्रिश्चियन वेडिंग बेहद शानदार था और दोनों ने इसे अपने तरीके से शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. इस शादी के फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और फैंस कीर्ति और एंटनी को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.