menu-icon
India Daily

'मैं इसे समझदार लोगों पर छोड़ता हूं...', एफआईआर दर्ज होने के बाद कन्नड़ विवाद पर आया सोनू निगम का रिएक्शन

सोनू निगम ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बारे में एक बयान शेयर किया. उन्होंने लिखा 'मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है. मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा. कर्नाटक रक्षण वेदिके ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonu Nigam Controversy
Courtesy: social media

Sonu Nigam Controversy: पिछले कुछ दिनों से सोनू निगम काफी विवादित सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले बेंगलुरु में उनके कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक प्रशंसक को कन्नड़ गाने गाने की धमकी देने के लिए डांट रहे थे. बाद में भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. शनिवार को सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखा. 

कन्नड़ विवाद पर आया सोनू निगम का रिएक्शन

पोस्ट में सोनू निगम ने लिखा 'नमस्कार, मैंने भाषा, संगीत, संगीतकारों और लोगों को सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कहीं भी प्यार दिया है. वास्तव में मैंने हिंदी सहित कई भाषाओं के अपने गानों से कहीं ज़्यादा अपने कन्नड़ गानों का सम्मान किया है. सोशल मीडिया पर इसके प्रमाण के तौर पर सैकड़ों वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं. मेरे पास कन्नड़ गानों के 1 घंटे से ज्यादा हैं, जिन्हें मैं कर्नाटक में होने पर हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूं.'

उन्होंने आगे लिखा 'हालांकि मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं. मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे भाग में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का अधिकार है कि मेरे बेटे जैसे युवा ने मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर धमकाया, वो भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है. मैंने उन्हें बहुत प्यार से कहा कि शो अभी शुरू हुआ है, यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे कॉन्सर्ट जारी रखने देना होगा जिस तरह से मैंने योजना बनाई है. हर कलाकार के पास गानों की एक सूची तैयार होती है ताकि संगीतकार और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें. लेकिन वे हंगामा मचाने पर तुले हुए थे. मुझे बताओ कि गलती किसकी है?'

मैं इसे समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि गलती किसकी है

सिंगर ने आगे लिखा 'एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से नफरत करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद. यह सब सोशल मीडिया पर है.. मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां गलती किसकी है. मैं आपके फैसले को स्वीकार करूंगा. मैं कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हू और मुझसे जो भी अपेक्षा की जाएगी, मैं उसका पालन करूंगा. मुझे कर्नाटक से खूब प्यार मिला है और आपका फैसला चाहे जो भी हो मुझे वो स्वीकार होगा.'

बता दें कि सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. यहां तक ​​कि ऐसी खबरें भी आईं कि गायक को कन्नड़ गाना गाने से बैन कर दिया गया है.