menu-icon
India Daily

Sonu Nigam FIR: सोनू निगम के पहलगाम बयान पर नहीं थमा विवाद, सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु में शिकायत दर्ज

Sonu Nigam FIR: जाने-माने सिंगर सोनू निगम के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज की गई. एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम के दिए गए विवादित बयान को लेकर की गई है. कहा जा रहा है कि अपने कॉन्सर्ट में 'कन्नड़ लोगों' का अपमान किया और कर्नाटक में अलग-अलग भाषाई समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonu Nigam FIR
Courtesy: Social Media

Sonu Nigam FIR: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पॉपुलर सिंगर सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु में शुक्रवार को एक शिकायत दर्ज की गई. यह शिकायत 25-26 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान उनके दिए गए विवादास्पद बयान के कारण दर्ज की गई है. इस बयान को लेकर उन पर आरोप है कि उन्होंने कन्नड़ समुदाय का अपमान किया और राज्य में अलग-अलग भाषाई समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की.

सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर एक विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, 'मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मैंने जो सबसे अच्छे गाने गाए हैं, वे कन्नड़ भाषा में हैं. जब भी मैं आपके शहर आता हूं, तो ढेर सारा प्यार लेकर आता हूं. हम कई जगहों पर शो करते हैं, लेकिन जब भी हम कर्नाटका में कोई शो करते हैं, तो हम आपके लिए ढेर सारा सम्मान लेकर आते हैं. आपने मुझे अपने परिवार की तरह माना है, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है कि वहां का एक लड़का, जो मेरे करियर जितना भी बड़ा नहीं है, मुझे कन्नड़ भाषा में गाने के लिए धमका रहा है. पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही कारण है. कृपया देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है. मैं आप लोगों से प्यार करता हूं.'

सोनू निगम के बयान से भड़का कन्नड़ समुदाय 

इस बयान ने राज्यभर के कन्नड़ समुदाय के बीच आक्रोश पैदा कर दिया. कन्नड़ नागरिकों का कहना है कि सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा और उनकी संस्कृति के खिलाफ अपमानजनक बात कही है, जो उनके लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं थी. सोशल मीडिया पर सिंगर के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है और कर्नाटका के अलग-अलग हिस्सों में इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

सोनू निगम के बयान को लेकर बेंगलुरु के पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस रिपोर्ट में आरोप है कि सिंगर ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं का उल्लंघन किया है. इनमें धारा 352(1) (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 351(2) (आपराधिक मानहानि), और धारा 353 (धार्मिक या भाषाई भावनाओं को ठेस पहुंचाना) शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के इस कॉन्सर्ट के दौरान एक छात्र ने सोनू निगम से कन्नड़ गीत गाने की मांग की थी. इसके जवाब में गायक ने यह विवादास्पद बयान दिया और कहा, 'कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, यही वजह है कि पहलगाम में यह घटना हुई.' आरोप है कि गायक ने कन्नड़ गाने की मांग को आतंकवादी घटना से जोड़ते हुए कन्नड़ समुदाय का अपमान किया, जिससे स्थानीय समुदाय में गहरी नाराजगी फैल गई.