Kannada Controversy: नहीं काम आई सोनू निगम की माफी, पहलगाम नरसंहार पर बेतुका बयान देने के बाद सिंगर को मिली ये 'सजा'
सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के कारण अपकमिंग कन्नड़ फिल्म कुलादल्ली कील्यावुडो के निर्माताओं ने फिल्म से उनका गाना हटाने का फैसला किया है. मेकर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है. जिसमें लिखा है- 'हम सोनू निगम द्वारा कन्नड़ का किया गया अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए हमने गाना हटा दिया है.'

Kannada Controversy:सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद ने अपकमिंग कन्नड़ फिल्म कुलादल्ली कील्यावुडो में उनके गाने पर असर डाल दिया है. फिल्म के निर्माताओं ने ट्रैक को हटाने का फैसला किया है. इंडिया टुडे के अनुसार कुलादल्ली कील्यावुडो के निर्माताओं ने एक बयान शेयर किया है जिसमें लिखा था- इसमें कोई शक नहीं है कि सोनू निगम एक अच्छे गायक हैं. लेकिन हम इस बात से बहुत परेशान हैं कि उन्होंने हाल ही में एक कॉन्सर्ट में कन्नड़ के बारे में क्या कहा. हम सोनू निगम द्वारा कन्नड़ का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए हमने गाना हटा दिया है.'
नहीं काम आई सोनू निगम की माफी
सोनू निगम बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद
कुछ दिनों पहले सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बेंगलुरु कॉन्सर्ट में एक प्रशंसक को कन्नड़ गाना गाने की धमकी देने के लिए डांटते हुए नजर आए थे. बाद में सोनू ने पूरे मामले पर अपनी सफाई भी दी थी. हालांकि उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. सोमवार को सिंगर ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए लिखा- 'माफ करना कर्नाटक... तुम्हारे लिए मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है. मैं आप लोगों से हमेशा प्यार करता रहूंगा.' हालांकि ऐसा लग रहा है कि कन्नड़ लोग उनसे बहुत नाराज हैं और सोनू निगम की माफी का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है.
Also Read
- Pawandeep Rajan Accident: भयानक कार एक्सीडेंट के बाद पवनदीप राजन को आया होश, सिंगर की ICU से पहली तस्वीर आई सामने
- इस बार आलिया के साथ करीना का खूब उड़ा मजाक, वीडियो में देखें किस आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं भाभी-ननद
- 'ऑपरेशन सिंदूर' की आवाज बनीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ठोका सलाम