menu-icon
India Daily

'किसी अपराधी से कम नहीं...', कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी फोटो लीक करने पर आग बबूला हुई सोनाक्षी सिन्हा

प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की निजी तस्वीरें लीक होने के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया पोर्टल को जमकर लताड़ा. सोनाक्षी ने कहा कि 'बिना अनुमति किसी महिला की तस्वीर लेना अपराध से कम नहीं.'

babli
Edited By: Babli Rautela
'किसी अपराधी से कम नहीं...', कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी फोटो लीक करने पर आग बबूला हुई सोनाक्षी सिन्हा
Courtesy: Social Media

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में हैं. दोनों इन दिनों मुंबई में अपने घर पर शांतिपूर्ण समय बिता रहे हैं. इसी बीच, एक मीडिया पोर्टल ने कैटरीना की बालकनी में आराम करती हुई कुछ तस्वीरें बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों में नाराजगी फैल गई. कई यूजर्स ने इसे 'प्राइवेसी पर हमला' बताया.

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तुम्हें क्या हो गया है????? एक महिला की उसके ही घर में बिना सहमति के फोटो खींचना और उसे सार्वजनिक मंच पर प्रकाशित करना???? तुम किसी अपराधी से कम नहीं हो. शर्मनाक.'

वायरल फोटो पर विक्की और कैटरीना का रिएक्शन

अब तक न तो कैटरीना कैफ और न ही विक्की कौशल ने इस मामले पर कोई बयान जारी किया है. दोनों हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत सजग रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने मीडिया से बार-बार अनुरोध किया है कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें स्पेस और सम्मान दिया जाए. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर पोर्टल की आलोचना करते हुए लिखा कि 'यह इंसानियत की हद पार करने जैसा है.'

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha Instagram (Sonakshi_Sinha)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शेयर की खुशखबरी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें विक्की कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से सहलाते नजर आ रहे थे. तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा था, 'खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन के सबसे सुंदर अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं.' यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और बॉलीवुड के साथ-साथ उनके फैंस ने भी इस खुशखबरी पर बधाइयां दीं.

कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शाही अंदाज़ में शादी की थी. यह शादी पूरी तरह निजी रखी गई थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे. इस शादी में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान, मिनी माथुर, शरवरी वाघ और मालविका मोहनन जैसे स्टार्स शामिल हुए थे.