Son Of Sardaar 2 X Review: 'कॉमेडी और ड्रामे का पूरा पैकेज...' दर्शकों को कैसी लगी 'सन ऑफ सरदार 2'? सामने आए लोगों के रिएक्शन
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के किरदार में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं, वहीं मृणाल ठाकुर ने अपने किरदार से ताजगी भरी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों के रिएक्शन इस फिल्म की धूम की गवाही दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म के सीन को खींचा हुआ भी बताया है.
Son Of Sardaar 2 X Review: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. साल 2012 की सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का यह सीक्वल दर्शकों के लिए हंसी, मस्ती और मसाले का फुल डोज लेकर आया है.
दर्शकों को कैसी लगी 'सन ऑफ सरदार 2'?
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के किरदार में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं, वहीं मृणाल ठाकुर ने अपने किरदार से ताजगी भरी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों के रिएक्शन इस फिल्म की धूम की गवाही दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म के सीन को खींचा हुआ भी बताया है.
फिल्म की कहानी स्कॉटलैंड की पृष्ठभूमि में सेट है, जहां जस्सी (अजय देवगन) अपनी पत्नी डिंपल (नीरू बाजवा) से मिलने जाता है, लेकिन उसे तलाक का नोटिस मिलता है. तभी उसकी मुलाकात राबिया (मृणाल ठाकुर) से होती है, जो एक वेडिंग डांस ट्रूप चलाती है. कहानी में कॉमेडी, गलतफहमियां और इमोशन्स का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है. रवि किशन, संजय मिश्रा और चंकी पांडे जैसे सितारों ने सपोर्टिंग रोल्स में जान डाली है.
'हंसी, ड्रामा और देसी तड़का'
हालांकि कुछ यूजर्स ने फिल्म को ओवर-द-टॉप और क्रिंग बताते हुए निराशा जताई है, लेकिन ज्यादातर रिएक्शन्स इसे एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं. X पर एक फैन ने लिखा- 'अजय देवगन का स्वैग और मृणाल की फ्रेशनेस कमाल की है. फिल्म में सब कुछ है- हंसी, ड्रामा और देसी तड़का!' कुल मिलाकर 'सन ऑफ सरदार 2' मसाला फिल्मों के शौकीनों के लिए एक मजेदार अनुभव है.
और पढ़ें
- Kingdom Box Office Collection Day 1: विजय देवरकोंडा की फिल्म ने की शानदार शुरुआत, कमाए इतने करोड़
- Who is Shanta Pal: फर्जी ID, राशन कार्ड...किराए के घर से मिले हैरान कर देने वाले दस्तावेज, जानें कौन हैं बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल?
- Golmaal 5: 'गोलमाल 5' से फिर मिलेगा हंसी का डोज, 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज होते ही अजय देवगन ने फैंस को दिया सरप्राइज!