शादी टूटने के बाद कपिल शर्मा शो पर नजर नहीं आई स्मृति मंधाना, वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला टीम के बाकी खिलाड़ी थे मौजूद

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंची है. यह एपिसोड टीम की हालिया वर्ल्ड कप जीत का सेलिब्रेशन है, जो 27 दिसंबर 2025 को स्ट्रीम होगा. प्रोमो आते ही फैंस ने नोटिस किया कि स्मृति मंधाना शो में नहीं हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंची है. यह एपिसोड टीम की हालिया वर्ल्ड कप जीत का सेलिब्रेशन है, जो 27 दिसंबर 2025 को स्ट्रीम होगा. कपिल शर्मा ने हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव, प्रतीका रावल और हेड कोच अमोल मुजुमदार का स्वागत किया.

प्रोमो में कपिल टीम के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वे हरमनप्रीत से ट्रॉफी उठाते समय किए भांगड़ा डांस के बारे में पूछते हैं. जेमिमाह ने बताया कि यह आइडिया स्मृति मंधाना का था. उन्होंने कहा, "स्मृति ने हरमन दीदी से कहा था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो जिंदगी भर बात नहीं करूंगी!" प्रोमो आते ही फैंस ने नोटिस किया कि स्मृति मंधाना शो में नहीं हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी गैरमौजूदगी पर बात कर रहे हैं.

शादी टूटने के बाद कपिल शर्मा शो पर नजर नहीं आई स्मृति मंधाना

एक यूजर ने लिखा, "स्मृति को बहुत मिस कर रहे हैं, लेकिन टीम जहां जाती है वहां उनका नाम लेती है, यह दोस्ती कमाल की है!" दूसरे ने कहा, "हरमन दीदी सिर्फ स्मृति की सुनती हैं, कितना प्यारा!" कई फैंस ने इसे सबसे एंटरटेनिंग एपिसोड बताया. टीम की बॉन्डिंग और वर्ल्ड कप की यादें शेयर करने से एपिसोड मजेदार लग रहा है. स्मृति की अनुपस्थिति की वजह उनकी पर्सनल लाइफ बताई जा रही है.

हाल ही में दिसंबर 2025 में स्मृति ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसल करने का ऐलान किया. नवंबर में शादी होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने और फिर पलाश के हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह से पोस्टपोन हुई. बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

स्मृति ने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट शेयर कर प्राइवेसी की अपील की. पलाश ने भी बयान जारी कर अफवाहों को गलत बताया. स्मृति भी पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं. पहले अमिताभ बच्चन के शो KBC में भी वे नहीं आईं थीं. भारतीय महिला टीम ने इस साल पहली बार वर्ल्ड कप जीता, जिसमें स्मृति की बल्लेबाजी अहम रही. फैंस को उम्मीद है कि स्मृति जल्द क्रिकेट पर फोकस करेंगी और मैदान पर वापसी करेंगी.