इंतजार खत्म! इस खास अंदाज में रिलीज होगा 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर, आमिर खान ने वीडियो में किया खुलासा

'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने अपनी संवेदनशील कहानी कहने की शैली से दर्शकों का ध्यान खींचा है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने किरदार से कहानी को नया आयाम देंगी.

social media
Antima Pal

Sitaare Zameen Par Trailer: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' यानी आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. यह फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है, जिसने 2007 में दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस ट्रेलर लॉन्च ने पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.

इस खास अंदाज में रिलीज होगा 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर

मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज रात यानी 13 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हमारे स्टार्स एक्साइटमेंट से बाहर आ गए हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रात 7:50-8:10 बजे जी नेटवर्क चैनल पर और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर 8:20 पर रिलीज होगा.'

'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने अपनी संवेदनशील कहानी कहने की शैली से दर्शकों का ध्यान खींचा है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने किरदार से कहानी को नया आयाम देंगी. इस फिल्म में दर्शन जरीवाला और निखिल आडवाणी जैसे स्टार्स भी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

इस कहानी पर बेस्ड होगी फिल्म

यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज के सहयोग से बनाई गई है. 'तारे जमीन पर' ने डिस्लेक्सिया जैसे गंभीर विषय को संवेदनशीलता के साथ पेश किया था और 'सितारे जमीन पर' भी समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश देने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार यह फिल्म बच्चों और परिवारों के बीच संवाद और समझ को बढ़ावा देने वाली कहानी पर आधारित है. आमिर का किरदार एक बार फिर दर्शकों को इमोशनल रूप से जोड़ेगा और उनकी एक्टिंग का जादू बड़े पर्दे पर छा जाएगा.

शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने दिया म्यूजिक

फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुई है और इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने तैयार किया है, जो पहले भी 'तारे जमीन पर' के लिए यादगार गाने दे चुके हैं. प्रशंसक इस फिल्म से उसी जादू की उम्मीद कर रहे हैं, जो आमिर की फिल्मों की पहचान है.