मोहाली में बंबीहा गैंग ने कबड्डी खिलाड़ी को उतारा मौत के घाट, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से था कनेक्शन

मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग में प्रमोटर राणा बलाचौरिया की मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. घटना ने पंजाब में खेल आयोजनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.

social media
Kuldeep Sharma

मोहाली: पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

यह वारदात सोहाना इलाके में चल रहे कबड्डी कप के दौरान हुई. घायल अवस्था में राणा को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली.

टूर्नामेंट के बीच मची अफरातफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कबड्डी मैच चल रहा था और दर्शकों की भीड़ मौजूद थी. इसी दौरान कुछ युवक सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे. अचानक नजदीक से गोलियां चलाई गईं. फायरिंग की आवाज से मैदान में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

खिलाड़ी से प्रमोटर तक का सफर

राणा बलाचौरिया सिर्फ टूर्नामेंट के प्रमोटर ही नहीं, बल्कि खुद एक कबड्डी खिलाड़ी भी था. वह सोहाना में आयोजित कबड्डी कप की जिम्मेदारी संभाल रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. खेल जगत में उसकी सक्रिय भूमिका के चलते उसकी पहचान खिलाड़ियों और आयोजकों दोनों के बीच थी.

बंबीहा गैंग का दावा

घटना के बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में गैंग ने दावा किया कि राणा उनके विरोधियों से जुड़ा हुआ था. गैंग ने यह भी आरोप लगाया कि उसने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी और इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया. पोस्ट में खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी गई.

सिद्धू मूसेवाला से जोड़कर लगाए आरोप

बंबीहा गैंग ने अपने बयान में लिखा कि राणा की हत्या को वे सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला मानते हैं. गैंग ने कुछ नामों का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला उन्हीं के जरिए अंजाम दिया गया. हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं हुई है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

पुलिस जांच और सुरक्षा पर सवाल

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारी गई, जिसकी पहचान राणा बलाचौरिया के रूप में हुई. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना ने खुले आयोजनों और खेल प्रतियोगिताओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.