Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 Banned: कल 1 नवंबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. कल यानी 1 नवंबर को सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 स्क्रीन पर आने वाली हैं. हालांकि, दोनों ही फिल्मों को विदेशों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. धार्मिक स्टोरी और पौराणिक कथाओं की कहानी दिखाने वाली इन फिल्मों को सऊदी अरब ने अपने देश में बैन कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में रामायण की कहानी की वजह से सिंघम अगेन को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है. कहा गया है की इसमें हिंदू-मुस्लिम का पहलू भी है और इसलिए, सऊदी अरब ने फिल्म को दिखाने से इनकार कर दिया है.
भूल भुलैया 3 की बात करें तो, कहा गया है कि इस फिल्म में सेम लिंग के लोगों के बीच यौन व्यवहार दिखाया गया है, जो खाड़ी देश में सख्त मना है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर और गानों में ऐसी चीजों देखने को नहीं मिली है, लेकिन यह फिल्म में सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट हो सकता है.
रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' की सिंघम अगेन अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़ें दिग्गज कलाकार शामिल हैं. ट्रेलर में फिल्म की कहानी और रामायण की कहानी के बीच समानताएं दिखाई गई हैं.
भूल भुलैया 3 ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है, और कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार दोहराया है. इस फिल्म में विद्या बालन भी मंजुलिका के किरदार में लौट आई हैं, त्रिप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित इस फ्रैंचाइज़ी के लिए नए हैं. दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं, और मेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन ने किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है.