menu-icon
India Daily

शादी से पहले Sex करना बंद करो..., किस बात पर भड़क उठी सिंगर चिन्मयी श्रीपदा? एक्स यूजर्स की लगा दी क्लास

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने बुधवार देर रात एक एक्स यूजर पर जमकर हमला बोला जब उसने एक पोस्ट शेयर की यह लिखते हुए कि 'शादी के लिए कुंवारी लड़की खोजने में सौभाग्य'.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Singer Chinmayi Sripaada
Courtesy: Social Media

Singer Chinmayi Sripaada: जानी मानी सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने बुधवार देर रात एक एक्स यूजर पर जमकर हमला बोला, क्योंकि उसने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर महिलाओं के बारे में अपमानजनक पोस्ट डाली थी. सिंगर ने इस यूजर की निंदा की, जब यूजर ने एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, 'शादी के लिए कुंवारी लड़की खोजने में सौभाग्य'.

यह सब तब शुरू हुआ जब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने साझा किया कि नए साल की पूर्व संध्या पर प्लेटफॉर्म पर कुल 1.2 लाख पैकेट कंडोम ऑर्डर किए गए थे. जानकारी साझा करते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा, 'ब्लिंकिट के CEO ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिथा, कल रात कंडोम के 1.2 लाख पैकेट डिलीवर किए गए. सिर्फ कल रात के लिए और सिर्फ ब्लिंकिट के लिए. दूसरे ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट की बिक्री 10 मिलियन तक होगी. इस पीढ़ी में शादी के लिए कुंवारी लड़की खोजने में सौभाग्य.'

एक्स यूजर की पोस्ट पर भड़की सिंगर

यह ट्वीट चिन्मयी को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा, 'पुरुष महिलाओं के साथ सेक्स करते हैं. फिर पुरुष शिकायत करते हैं कि उन्हें कुंवारी लड़कियां चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'पुरुषों को महिलाओं के साथ विवाह से पहले सेक्स करना बंद कर देना चाहिए - अपने भाइयों और पुरुष मित्रों से कहें कि वे शादी तक कभी भी सेक्स न करें - जब तक कि वे बकरियों, कुत्तों और सरीसृपों के साथ सेक्स करने के लिए कंडोम न खरीद रहे हों.'

दूसरे लोगों ने भी महिलाओं पर अपनी टिप्पणी के लिए एक्स यूजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया, हालांकि, उसने अभी तक पोस्ट को नहीं हटाया है.

चिन्मयी श्रीपदा के बारे में

चिन्मयी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर महिलाओं से संबंधित अलग अलग सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. 2018 में #MeToo आंदोलन के दौरान अपनी पीड़ा के बारे में खुलकर बोलने और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कुछ प्रमुख हस्तियों पर शोबिज में महिलाओं का शोषण और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा.