menu-icon
India Daily

Shreya Ghoshal Postpones Concert: भारत-पाक तनाव के बीच श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट, पोस्ट शेयर बोलीं- 'हम फिर से और मजबूत...'

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शनिवार को होने वाला उनका मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया गया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

antima
Edited By: Antima Pal
Shreya Ghoshal Postpones Concert:
Courtesy: social media

Shreya Ghoshal Postpones Concert: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शनिवार को होने वाला उनका मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया गया है. श्रेया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया कि ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा उनका कॉन्सर्ट पोस्टपोन किया गया है, कैंसिल नहीं किया गया है.

भारत-पाक तनाव के बीच श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

श्रेया घोषाल का मुंबई शो स्थगित

श्रेया ने अपने शो के रद्द होने की घोषणा करते हुए एक नोट शेयर किया. सिंगर ने कहा- 'मेरे प्यारे फैंस भारी मन से मैं यह शेयर करना चाहती हूं कि मुंबई में मेरा घर वापसी संगीत कार्यक्रम, जो ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा है और 10 मई 2025 को जियो वर्ल्ड गार्डन, बीकेसी में निर्धारित है, हमारे प्यारे देश में चल रही वर्तमान घटनाओं के कारण स्थगित कर दिया जाएगा.'

श्रेया ने शो के बारे में बात की

उन्होंने लिखा कि 'उन्हें भारत के साथ एकजुटता में खड़े होने की गहरी जिम्मेदारी महसूस होती है. यह कॉन्सर्ट मेरे लिए दुनिया का मतलब है और मैं आप सभी के साथ एक शक्तिशाली शाम शेयर करने के लिए उत्सुक थी. श्रेया ने कहा कि नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

'यह कॉन्सर्ट कैंसिल नहीं किया गया'

सिंगर ने आगे कहा कि नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. मैं वादा करती हूं कि यह कॉन्सर्ट कैंसिल नहीं किया गया. बता दें कि पिछले महीने पहलगाम हमले के बाद श्रेया के हेड ने सूरत में अपना शो रद्द कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच उस समय तनाव बढ़ गया था, जब पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में नौ जगहों पर आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया गया था.