'मेरी बेइज्जती की गई...' Bigg Boss OTT 3 में शिवानी कुमारी के साथ किया गया भेदभाव, खुद बताई सच्चाई
'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं ऐसे में हर कोई इस शो के विनर को लेकर एक्साइटेड है. शो में 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था जिसमें 7 कंटेस्टेंट बचे है. अब देखना ये है कि शो का विनर कौन बनेगा. फिनाले की रेस बाहर हुईं शिवानी कुमारी ने शो को लेकर काफी खुलसे किए हैं.
अप्रैल में शुरू हुए 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट आए हैं, जिसमें अब अरमान मलिक, कृतिका मलिक, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल, लवकेश कटारिया और रणबीर शौरी हैं. शो को 'झकास' एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो से अभी हाल ही में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हुए हैं. अब शिवानी कुमारी ने शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस के मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर शिवानी कुमारी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ भेदभाव हुआ है. एक इंटरव्यू में भी शिवानी कुमारी ने अपने एविक्शन पर बात करते हुए कहा- 'जब मैं वहां पर थी तब मुझे लगा कि जैसे मैं 5 स्टार जेल में हूं और अब बाहर आने के बाद मुझे समझ आया कि मैं असल जिंदगी में हूं. फिनाले में जाना मेरा सपना था लेकिन वो पूरा नहीं हो सका.
शिवानी कुमारी ने कहा मेरे साथ भेदभाव हुआ है
शिवानी कुमारी से जब पूछा गया कि आपको घरवालों पसंद नहीं करते थे. इस पर उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- 'मेरे ग्रुप के सभी लोग सना मकबूल, लवकेश, विशाल, आपस में मजाक करते थे और एक दूसरे की कमी को गिनाते थे. शुरुआत में मैं तेज से बोलती थी लेकिन मुझे ये बात समझ नहीं आती थी कि इसको इतना Serious लेने वाली कौन सी बात है. रणवीर शौरी मुझे बिल्कुल नहीं पसंद करते थे मैंने उनसे माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने फिर भी मुझे बहुत कुछ कहा.
इसके अलावा जब उनसे उनके भेदभाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'हां, मेरे साथ भेदभाव हुआ, खासकर मेरी भाषा को लेकर, मुझे इंग्लिश नहीं आती थी. मैं एक सरकारी स्कूल से पढ़ी हूं और इसलिए मेरी एजुकेशन बैकग्राउंड उतनी अच्छी भी नहीं रही है. बाकी कंटेस्टेंट की अंग्रेजी काफी अच्छी थी और उनका बैकग्राउंड भी काफी सही था. मुझे मेरी भाषा को लेकर ये लोग कभी-कभी काफी अपमानित महसूस कराते थे.
और पढ़ें
- हमारा खुद का अस्तित्व नहीं, कोई उपलब्धि नहीं... 'जया अमिताभ बच्चन' बुलाने पर संसद में भड़कीं सपा सांसद
- IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका की बचेगी लाज या होगा सूपड़ा साफ, बारिश के 60 फीसदी चांस, संजू सैमसन का क्या होगा?
- केरल: वायनाड में भीषण लैंडस्लाइड, 12 लोगों की मौत, पुल धंसा, मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग