menu-icon
India Daily

शादी के 4 साल बाद मां बनीं ये एक्ट्रेस, घर आया नन्हा मेहमान, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

Shireen Mirza: शिरीन मिर्जा और उनके पति हसन सरताज के घर खुशियों की एक नई सौगात आई है. 9 जून 2025 को इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया. शादी के चार साल बाद यह जोड़ी एक प्यारे से वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shireen Mirza
Courtesy: Instagram

Shireen Mirza: टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा और उनके पति हसन सरताज के घर खुशियों की एक नई सौगात आई है. 9 जून 2025 को इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया. शादी के चार साल बाद यह जोड़ी एक प्यारे से वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की.

शिरीन और हसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नवजात शिशु का खूबसूरत चित्रण किया गया था. वीडियो के साथ लिखा गया, 'एक सुंदर आशीर्वाद आया है! शिरीन और हसन ने 9 जून 2025 को बेटे का स्वागत किया. बरकत और खुशी से भरा दिन. दया, प्रेम और प्रकाश में लिपटे, धर्मी और दयालु बनें.' शिरीन ने कैप्शन में लिखा, “हम इस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं. अल्लाह की कृपा से हमारे दिलों को नया प्यार मिला. कृपया उसे अपनी दुआओं में रखें.'

पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई

शिरीन और हसन की इस खुशी में न केवल उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए, बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे भी उन्हें बधाइयां देने से नहीं चूके. टेलीविजन इंडस्ट्री के कई बड़े नामों जैसे रश्मि देसाई, आशिता धवन और कृष्णा मुखर्जी ने नए माता-पिता और नवजात को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस जोड़ी की खुशी में शामिल होकर उन्हें ढेर सारी दुआएं भेजी. 

शिरीन और हसन की प्रेम कहानी किसी फिल्मों से कम नहीं है. इस जोड़े ने 2021 में एक शानदार समारोह में शादी की थी. शिरीन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति हसन और परिवार के साथ बिताए गए खास लम्हों को फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनका प्यार और एक-दूसरे के प्रति सच्ची भावना उनके फैंस को बहुत आकर्षित करती है. इस नए अध्याय ने उनके जीवन को और भी खूबसूरत बना दिया है.

शिरीन मिर्जा का वर्कफ्रंट

शिरीन मिर्जा को ‘ये है मोहब्बतें’ में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह ‘ये है चाहतें’ में नित्या बाजवा के रूप में भी नजर आईं. शिरीन के अभिनय के कद्रदान उनके अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘ये है आशिकी’, ‘गुटुर गु’ और ‘अनहोनियों का अंधेरा’ में भी उन्हें खूब सराहा गया है. उनके अभिनय में विविधता और गहराई है, जो दर्शकों को हमेशा प्रभावित करती है.