शाहरुख खान के बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने किया था मजेदार विश, किंग खान ने अब दिया ऐसा जवाब
शाहरुख खान के बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने मजेदार अंदाज में विश किया था. किंग खान ने अब एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिप्लाई दिया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने रविवार को अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इंटरनेट पर फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई, लेकिन एक विश ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. उनकी पहली हीरोइन शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख को 'दिलों का असली बादशाह' कहकर बधाई दी.
शिल्पा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'बाजीगर' की याद ताजा करते हुए लिखा कि शाहरुख हमेशा उनके पहले हीरो रहेंगे. शाहरुख ने भी देर नहीं की और शिल्पा के पोस्ट पर मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'थैंक यू शिल्पा… हां, जेनरेशन A से Z तक को रोमांस सीखना चाहिए… लेकिन याद रखें, बाजीगर की तरह छत पर न जाएं. लव यू, बिग हग्स!'
शाहरुख खान के बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने किया था मजेदार विश
यह जवाब देखकर फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. शाहरुख का यह पुराना अंदाज फिर से वायरल हो गया. जन्मदिन की शाम मुंबई के बाल गंधर्व रंग मंदिर ऑडिटोरियम में फैंस के लिए खास इवेंट रखा गया. यहां शाहरुख ने तीन मंजिला काला केक काटा, जिसके ऊपर सोने का ताज लगा था. फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंजा दिया.
शाहरुख ने फैंस के साथ वीडियो बनवाया, उनके सवालों के जवाब दिए. किसी ने करियर के बारे में पूछा, तो किसी ने बच्चों के सपनों और पछतावे पर सवाल किया. सबसे खास पल रहा अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक शेयर करना. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर डायलॉग शाहरुख ने खुद सुनाया, जिसे सुनकर फैंस की सीटियां नहीं रुकीं.
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो शेयर किया. कैप्शन में लिखा, 'मेरा जन्मदिन हमेशा खास बनाने के लिए शुक्रिया. कृतज्ञता से भरा हूं… जिनसे नहीं मिल पाया, जल्दी मिलूंगा. थिएटर में और अगले जन्मदिन पर। लव यू.' दुनिया भर से फैंस मुंबई पहुंचे थे, सिर्फ एक झलक पाने के लिए. शाहरुख का यह जन्मदिन सिर्फ केक और बधाइयों का नहीं, बल्कि फैंस के प्यार और उनकी आने वाली ब्लॉकबस्टर का इशारा भी था. 'किंग' का इंतजार अब और लंबा नहीं लग रहा है.