menu-icon
India Daily

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से हुई लाखों की चोरी, पार्क करते ही रातों रात गायब हुई 80 लाख की BMW Z4

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी वैसे तो हर बार अपनी फिटनेस खूबसूरती के लिए छाई रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस के खबरों में आने की कोई और ही वजह है. बता दें की एक्ट्रेस के बैस्टियन रेस्टोरेंट से मुंबई के एक जाने माने बिनजेसमैन की 80 लाख रुपये की हाई-एंड BMW Z4 कन्वर्टिबल चोरी हो गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shetty
Courtesy: Instagram

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक हैं. शिल्पा ने तीन दशकों से लोगों का दिल जीता है. हालांकि, फिल्म गलियारो को बाय कहने के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान अपने बिजनेस पर टिका लिया है, जिनमें से कुछ उनके रेस्टोरेंट भी है. मुंबई में उनका बैस्टियन रेस्टोरेंट स्टार किड्स और टिनसेलटाउन के मशहूर चेहरों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन में से एक है. हाल ही में, यह रेस्टोरेंट तब मुसीबत में पड़ गया, जब इसकी वैलेट पार्किंग से एक लग्जरी कार चोरी हो गई.

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से चोरी हुई लग्जरी कार

घटनाओं के एक चौंकाने वाले मोड़ में, शिल्पा शेट्टी के फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट बैस्टियन, जो मुंबई के दादर में है, की पार्किंग से एक हाई-एंड BMW Z4 कन्वर्टिबल, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है, चोरी हो गई.

बता दें की, मुंबई के एक बिजनेसमैन, रुहान खान की BMW शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट की पार्किंग से चोरी हो गई थी. चोरी की रिपोर्ट शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. दोस्तों के साथ रात बिताने के बाद जब वह वैलेट पार्किंग में आया तो गाड़ी गायब थी.

बाद में, CCTV फुटेज में, दो अनजान लोगों को पार्किंग के लिए बेसमेंट में जाते देखा गया है. उन्होंने हैकिंग तकनीकों से BMW को अनलॉक किया, और कार चलाकर ले गए.

सोशल मीडिया पर खबर वायरल

जैसे ही जल्द ही यह खबर इंटरनेट पर फैली हर कोई हैरान रह गया. हालांकि, शानदार फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट की मालिक शिल्पा शेट्टी ने अभी तक इस मामले पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि, वह और उनका रेस्टोरेंट सुरक्षा चूक के लिए लगातार रडार पर हैं, जिसके कारण ऐसी चोरी हुई. इस बीच, पुलिस मामले की जांच कर रही है.