नए साल से पहले शिल्पा शेट्टी के साथ ये क्या हो रहा है...? अब एक्ट्रेस के बैस्टियन रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स ने मारा छापा
शिल्पा शेट्टी इन दिनों कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं. उनका पॉपुलर रेस्टोरेंट चेन 'बैस्टियन' पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. 17 दिसंबर 2025 को आयकर विभाग ने मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. सुबह-सुबह IT अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया.
मुंबई: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी इन दिनों कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं. उनका पॉपुलर रेस्टोरेंट चेन 'बैस्टियन' पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. 17 दिसंबर 2025 को आयकर विभाग ने मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. सुबह-सुबह IT अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि विभाग ने अभी इस रेड के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
बैस्टियन रेस्टोरेंट की सह-मालकिन शिल्पा शेट्टी हैं. यह चेन रेस्टोरेंट उद्योगपति रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर चलाती हैं. 2016 में शुरू हुआ यह ब्रांड अपने शानदार सी-फूड और लग्जरी डाइनिंग के लिए मशहूर है. मुंबई के अलावा बेंगलुरु, पुणे और गोवा में भी इसके आउटलेट हैं. सेलेब्रिटीज की यह फेवरेट जगह है, जहां रातोंरात करोड़ों की कमाई होती है.
शिल्पा शेट्टी पर मुसीबतों का तीन तरफा वार
यह रेड ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने बैस्टियन के खिलाफ FIR दर्ज की. आरोप है कि रेस्टोरेंट तय समय से ज्यादा देर तक खुला रहता था और देर रात पार्टियां आयोजित की जाती थीं. यह केस कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत दर्ज हुआ. कुछ दिन पहले वहां बिल को लेकर झगड़ा भी हुआ था, जिसका CCTV वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने मैनेजर और स्टाफ पर कार्रवाई की है.
एक्ट्रेस के बैस्टियन रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स ने मारा छापा
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने बड़ा आरोप लगाया है. एक बिजनेसमैन की शिकायत पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस चल रहा है. EOW ने हाल ही में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) जोड़ी है. आरोप है कि उनकी पुरानी कंपनी बेस्ट डील टीवी में निवेश के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन इस्तेमाल कहीं और किया गया.
शिल्पा शेट्टी ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि ये आरोप बेबुनियाद और गलत इरादे से लगाए गए हैं. मामला कोर्ट में है और वे पूरा सहयोग कर रही हैं. न्याय पर भरोसा है कि सच सामने आएगा. बैस्टियन चेन पहले भी सुर्खियों में रही है. मुंबई का बांद्रा वाला आउटलेट बंद हो चुका है, लेकिन दादर वाला अभी चल रहा है. शिल्पा की यह बिजनेस वेंचर उनकी कमाई का बड़ा सोर्स है.