'सीने पर दो पहाड़ थे मुक्त हो चुकी हूं...', ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल से बदली शर्लिन चोपड़ा की जिंदगी
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने के बाद अपनी जिंदगी में आए बड़े बदलाव पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे सीने से दो पहाड़ हट गए हों और वे तितली जैसी हल्की महसूस कर रही हैं.
मुंबई: मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इन दिनों अपनी ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी को लेकर सुर्खियों में हैं. लंबे समय तक भारी सिलिकॉन इम्प्लांट की वजह से होने वाली परेशानियों से गुजरने के बाद उन्होंने इन्हें हटवाने का फैसला लिया. एक इम्प्लांट का वजन ही करीब 825 ग्राम था. अब इम्प्लांट हटने के बाद शर्लिन ने अपनी जिंदगी में आए बदलाव पर खुलकर बात की है.
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में शर्लिन ने बताया कि सर्जरी के बाद वह खुद को बेहद हल्का महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इतना हल्का महसूस कर रही हूं जैसे बटरफ्लाई. ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि मेरे सीने पर दो पहाड़ हैं. ऐसा लगता है कि मैं मुक्त हो चुकी हूं उस दर्द और तकलीफ से जिसमें मैं इतनी देर से जूझ रही थी.' उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से उन्हें इरीटेबिलिटी, मूड स्विंग्स और लगातार दर्द जैसी समस्याएं हो रही थीं जिनसे अब राहत मिल गई है.
ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल से बदली शर्लिन चोपड़ा
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अब अपनी SX सिम्बल वाली इमेज बदलना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, 'SXY होना एक स्टेट ऑफ माइंड है. इसके लिए भारी इम्प्लांट जरूरी नहीं होते.' यानी शर्लिन ने साफ कर दिया कि उनका व्यक्तित्व उनकी सर्जरी से नहीं, बल्कि उनकी सोच से तय होता है.
शर्लिन ने युवाओं को भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि कोई भी सर्जरी करवाने से पहले उसके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों पहलुओं को अच्छे से समझें. परिवार और मेडिकल एक्सपर्ट्स से गहराई से चर्चा करें और किसी भी तरह की जल्दीबाजी न करें.' उनकी यह सलाह उन कई युवाओं को ध्यान में रखते हुए थी जो सोशल मीडिया ट्रेंड्स के चलते कॉस्मेटिक सर्जरी का फैसला ले लेते हैं.
इंस्टाग्राम पर भी साझा की थी परेशानी
कुछ दिन पहले शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे पिछले महीनों से गंभीर पीठ दर्द, गर्दन में दर्द और सीने में भारीपन से जूझ रही थीं. कई बार मेडिकल कंसल्टेशन के बाद उन्हें बताया गया कि इन सारी समस्याओं की वजह भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट हैं. इसके बाद ही उन्होंने इम्प्लांट हटवाने का फैसला किया.
शर्लिन ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें न सिर्फ शारीरिक हल्कापन महसूस हो रहा है, बल्कि मानसिक रूप से भी वह आजाद महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब वह पहले से अधिक संतुलित, शांत और खुश हैं.