Shefali Jariwala Husband: कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी? जानिए उनके बारे में सबकुछ

शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. एक्ट्रेस को साल 2002 में आए उनके हिट गाने कांटा लगा के लिए जाना जाता था. शेफाली जरीवाला ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी. सभी जानते हैं कि पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला ने चार साल तक डेटिंग करने के बाद अगस्त 2014 में शादी की थी.

social media
Antima Pal

Shefali Jariwala Husband: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. एक्ट्रेस को साल 2002 में आए उनके हिट गाने कांटा लगा के लिए जाना जाता था. शेफाली जरीवाला ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी. सभी जानते हैं कि पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला ने चार साल तक डेटिंग करने के बाद अगस्त 2014 में शादी की थी. दोनों नच बलिए 5 और नच बलिए 7 जैसे रियलिटी शो में साथ नजर आए थे. चलिए जानते हैं कि आखिर पराग त्यागी कौन हैं.

कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी?

पराग त्यागी एक पॉपुलर टीवी और फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. पराग त्यागी का जन्म 27 नवंबर 1975 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. वह मूल रूप से मोदीनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सिविल इंजीनियर के रूप में की थी, लेकिन अभिनय के प्रति जुनून ने उन्हें मनोरंजन जगत में कदम रखने के लिए प्रेरित किया. पराग ने 2009 में जी टीवी के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में विनोद करंजकर की भूमिका निभाकर टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की. इस किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी दिलाई.

पराग ने 'जोधा अकबर' में मिर्ज़ा शरीफुद्दीन, 'ब्रह्मराक्षस' में मुख्य खलनायक और 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' जैसे कई हिट धारावाहिकों में शानदार अभिनय किया. उनके अभिनय की तारीफ न केवल दर्शकों ने की, बल्कि समीक्षकों ने भी उनकी ताकतवर स्क्रीन उपस्थिति को सराहा. टेलीविजन के अलावा पराग ने बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है. उनकी पहली फिल्म 'ए वेडनेसडे' (2008) थी, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई. इसके अलावा उन्होंने 'सरकार 3', 'फ्रॉड सैंया' और तेलुगु फिल्म 'अग्न्यथावासी' में भी बेहतरीन किरदार निभाए.

पहली नजर में पराग को हुआ था शेफाली से प्यार

पराग और शेफाली की मुलाकात एक दोस्त के डिनर पार्टी में हुई थी, जहां पराग को शेफाली से पहली नजर में प्यार हो गया. दोनों ने 'नच बलिए' के सीजन 5 और 7 में एक साथ हिस्सा लिया, जहां उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. वह अपनी पत्नी शेफाली के साथ एक मजबूत रिश्ता शेयर करते थे, जो उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में साफ झलकता था. हालांकि 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिसके बाद पराग को मुंबई के अस्पताल के बाहर गमगीन हालत में देखा गया.