Shefali Jariwala Dies: 15 साल से मिर्गी से जूझ रही थीं शेफाली जरीवाला? चल रहा था लंबा इलाज! एक्ट्रेस की मौत पर नया खुलासा

शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में रीमिक्स गाने 'कांटा लगा' से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस गाने ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन शो और रियलिटी शो में हिस्सा लिया, जिनमें 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' शामिल हैं. 'बिग बॉस 13' में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. वह अपनी ऊर्जा और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती थीं.

social media
Antima Pal

Shefali Jariwala Dies: 'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को अचानक निधन हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार शेफाली पिछले 15 सालों से मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थीं. उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचाया है. शेफाली के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया है, ताकि मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाया जा सके.

15 साल से मिर्गी से जूझ रही थीं शेफाली जरीवाला?

शेफाली के परिवार ने संकेत दिए हैं कि उनकी मृत्यु का कारण चिकित्सीय जटिलताएं हो सकती हैं. हालांकि परिवार ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेफाली लंबे समय से मिर्गी से पीड़ित थीं और इसका इलाज चल रहा था. उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को हैरान कर दिया है.

शेफाली की मौत मनोरंजन जगत के लिए बड़ा नुकसान

शेफाली ने 2014 में अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी. दोनों की जोड़ी को 'नच बलिए' में देखा गया था, जहां उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. शेफाली के निधन के बाद पराग को कूपर अस्पताल के बाहर गमगीन हालत में देखा गया. उनके फैंस और सहकर्मियों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है. शेफाली की मौत मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके प्रशंसक उनकी यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद उनके निधन के सटीक कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.