menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death: 'आखिर तक तुमसे प्यार...', शेफाली जरीवाला की मौत के हफ्ते बाद भी नहीं सूखे पति पराग त्यागी के आंसू

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे मनोरंजन जगत को हैरान कर दिया है. 27 जून, 2025 को मुंबई में 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनकी मृत्यु के लगभग एक हफ्ते बाद, उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने एक मार्मिक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने शेफाली को उनकी जीवंतता, प्रेम और निस्वार्थता के लिए याद किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे मनोरंजन जगत को हैरान कर दिया है. 27 जून, 2025 को मुंबई में 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनकी मृत्यु के लगभग एक हफ्ते बाद, उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने एक मार्मिक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने शेफाली को उनकी जीवंतता, प्रेम और निस्वार्थता के लिए याद किया. यह नोट न केवल उनके गहरे दुख को दर्शाता है, बल्कि शेफाली की उस विरासत को भी रेखांकित करता है, जो हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी.

पराग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली की एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'शेफाली - हमेशा के लिए कांटा लगा - जो आंखों से दिखने वाली चीज़ों से कहीं बढ़कर थी. वह अनुग्रह में लिपटी हुई आग थी - तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित. एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी. लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्यार थी.'

पराग त्यागी का शेफाली जरीवाला के लिए नोट

उन्होंने शेफाली के व्यक्तित्व को 'सबकी मां' कहकर संबोधित किया और उनके रिश्तों में उनकी गर्मजोशी और समर्पण को उजागर किया. पराग ने लिखा, 'वह सबकी मां थी - हमेशा दूसरों को प्राथमिकता देती थी, अपनी उपस्थिति से ही आराम और गर्मजोशी प्रदान करती थी. एक उदार बेटी. एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिम्बा की एक अद्भुत मां. एक सुरक्षात्मक और मार्गदर्शक बहन और मासी. एक बेहद वफादार दोस्त जो अपने दोस्तों के साथ साहस और करुणा के साथ खड़ी रही.'

शेफाली की विरासत

शेफाली की मृत्यु के बाद उनके कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों पर अपनी रिएक्ट करते हुए पराग ने लिखा, 'दुख की अराजकता में, शोर और अटकलों से बह जाना आसान है. लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए - जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया. जिस खुशी को उसने जगाया. जिस तरह से उसने जीवन को ऊपर उठाया. मैं इस धागे को एक साधारण प्रार्थना के साथ शुरू कर रहा हूँ: यह स्थान केवल प्यार से भरा हो. ऐसी यादों से जो उपचार लाती हैं. ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जीवित रखती हैं. उसे उसकी विरासत बनने दें - एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. अनंत काल तक प्यार करता हूं.'

पराग की यह अपील न केवल उनकी पत्नी के प्रति उनके गहरे प्रेम को दर्शाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वह चाहते हैं कि शेफाली को उनकी सकारात्मकता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए याद किया जाए.