शनाया कपूर की धमाकेदार वापसी, 'तू या मैं' का टीजर रिलीज, रोमांस से सर्वाइवल तक का खतरनाक सफर!

'आंखों की गुस्ताखियां' के बाद शनाया कपूर की धमाकेदार वापसी हो गई है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड की नई जेनरेशन स्टार शनाया कपूर अपनी दूसरी फिल्म के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' का टीजर 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को रोमांस, थ्रिल और खौफ का अनोखा मिश्रण दे रहा है. यह टीजर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि यह कोई आम लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो वैलेंटाइन वीक में कुछ अलग पेश करेगी.

शनाया कपूर की धमाकेदार वापसी

टीजर की शुरुआत काफी रोमांटिक और मजेदार है. शनाया कपूर एक इंफ्लुएंसर 'मिस वैनिटी' के रूप में नजर आती हैं, जो सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली हैं. आदर्श गौरव एक छोटे क्रिएटर 'आलाआ फ्लोपुरा' हैं, जिनके सिर्फ कुछ हजार फॉलोअर्स हैं. दोनों एक कोलैबोरेशन के लिए साथ आते हैं – पहले तो फ्लर्टिंग, मस्ती और रोमांस दिखता है. लेकिन अचानक सीन बदल जाता है. शनाया स्विमिंग पूल या बैकवॉटर्स में रिलैक्स कर रही होती हैं, तभी उन्हें लगता है कि पानी में कोई खतरा है. 

टीजर में एक खतरनाक मगरमच्छ की एंट्री होती है, जो दोनों को मौत के मुंह में ले जाता है. आखिर में शनाया की चीख के साथ टीजर खत्म होता है, जो रोंगटे खड़े कर देता है. फिल्म बेजॉय नाम्बियार द्वारा निर्देशित है, जो 'शैतान' और 'वजीर' जैसी इंटेंस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. यह एक रोमांटिक सर्वाइवल थ्रिलर है, जहां दो अलग बैकग्राउंड के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का कोलैब एक खतरनाक एडवेंचर में बदल जाता है.

शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' से टक्कर लेगी फिल्म

स्टोरी में प्यार, सस्पेंस, एड्रेनालिन और मौत से लड़ाई का मिश्रण है. फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव (जिन्होंने 'द व्हाइट टाइगर' से BAFTA नॉमिनेशन जीता) लीड रोल में हैं. कैस्ट में पारुल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. प्रोडक्शन आनंद एल राय (कलर येलो) और विनोद भानुशाली (भानुशाली स्टूडियोज) के बैनर तले हो रहा है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट वैलेंटाइन वीक में है. यह शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी.