menu-icon
India Daily

खून से लथपथ चेहरा और जोश में चीखते नजर आए शाहिद कपूर, 'ओ रोमियो' का फर्स्ट लुक देख खड़े होंगे रोंगटे

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस पोस्टर में एक्टर का खून से लथपथ चेहरा और जोश से भरा अंदाज हर किसी को हैरान कर रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
खून से लथपथ चेहरा और जोश में चीखते नजर आए शाहिद कपूर, 'ओ रोमियो' का फर्स्ट लुक देख खड़े होंगे रोंगटे
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर कुछ अलग और दमदार करने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला लुक 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. इस पोस्टर में शाहिद का लुक इतना खूंखार, ब्लडी और इंटेंस है कि इसे देखकर लगता है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद डार्क और पावरफुल होगा.

'ओ रोमियो' का फर्स्ट लुक देख खड़े होंगे रोंगटे

पोस्टर में शाहिद कपूर मुंह खोलकर जोर से चीखते नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, गर्दन और हाथ खून से पूरी तरह लथपथ हैं, चेहरे पर कट्स और घाव साफ दिख रहे हैं. हाथों पर टैटू, ब्रेसलेट, चेन और रिंग्स उन्हें एक खतरनाक गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड का किरदार जैसा बना रहे हैं. लाल बैकग्राउंड इस पोस्टर को और भी ड्रामेटिक बना रहा है. 

शाहिद ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'Romeo O Romeo where art thou O’ROMEO! Catch a peek into the world of #ORomeo. Out Tomorrow!' साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का टीजर अगले दिन यानी 10 जनवरी 2026 को रिलीज होगा. यह फिल्म शाहिद कपूर और मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की चौथी साथ वाली प्रोजेक्ट है.

'ओ रोमियो' एक एक्शन म्यूजिकल फिल्म

पहले दोनों ने 'कमीने' (2009), 'हैदर' (2014) और 'रंगून' (2017) जैसी क्रिटिकली सराही गई फिल्में दी हैं. 'ओ रोमियो' एक एक्शन म्यूजिकल फिल्म है, जो पोस्ट-इंडिपेंडेंस मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है. कहानी में क्राइम, पावर, इमोशंस और ड्रामा का गहरा मिश्रण होगा. फैंस इसे 'कमीने' जैसा कुछ नया, बोल्ड और अनोखा मान रहे हैं.

शाहिद के अलावा तृप्ति डिमरी लीड रोल में

फिल्म में शाहिद के अलावा तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, जो विशाल भारद्वाज के साथ उनकी पहली फिल्म है. कास्ट में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, रणदीप हुड्डा, अविनाश तिवारी और अन्य दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं. प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत हो रहा है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट 13 फरवरी 2026 घोषित कर दी गई है, जो वैलेंटाइन वीक में है. लेकिन स्टोरी के मुताबिक यह कोई लाइट-हार्टेड रोमांटिक फिल्म नहीं, बल्कि डार्क, इंटेंस और एक्शन से भरपूर होगी.