Shakti Mohan: बहन की शादी में भावुक हुईं डांसर शक्ति मोहन, तस्वीरें साझा कर लिखा- मेरे दिल का एक टुकड़ा..

Shakti Mohan: एक्ट्रेस ने कुणाल ठाकुर से शादी की है जो कि खुद एक एक्टर है. अब अपनी छोटी बहन की शादी के बाद शक्ति बहन काफी इमोशनल हो गई हैं और उन्होंने एक पोस्ट साझा कर अपनी बहन को शुभकामनाएं दी हैं-

Priya Singh

नई दिल्ली: इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिस्टर्स मोहन सिस्टर्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे. नीति और शक्ति मोहन को तो आप जानते ही होंगे. मुक्ति मोहन भी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. मुक्ति मोहन अब अपनी लाइफ की एक और सीढ़ी चढ़ चुकी हैं और वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कुणाल ठाकुर से शादी की है जो कि खुद एक एक्टर है. अब अपनी छोटी बहन की शादी के बाद शक्ति बहन काफी इमोशनल हो गई हैं और उन्होंने एक पोस्ट साझा कर अपनी बहन को शुभकामनाएं दी हैं-

डांसर ने लिखा प्यारा कैप्शन

इन तस्वीरों को साझा करते हुए शक्ति ने बहुत ही प्यारा कैप्शन दिया है. कोरियोग्रफर ने लिखा- 'मेरी छोटी गोलू अब शादीशुदा हो गई. ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरे जिगर का टुकड़ा आपके साथ जा रहा है. मैं आपके लिए और कुणाल के लिए काफी खुश हूं. मेरी बेटर हॉफ ने अपना परफेक्ट मैच खोज लिया. आशा करती हूं कि आपकी लाइफ में खुशियों की सौगात आए. मैं बहुत ज्यादा आपको याद करने वाली हूं मुक्ति, मेरे हर क्राइम की मेरी पार्टनर.'

इन तस्वीरों में फैंस भी मुक्ति को भर-भर के प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मैं आपकी बहन के लिए काफी खुश हूं. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि आप भी राघव से शादी कर लो.