menu-icon
India Daily

‘शाका लाका बूम बूम’ फेम किंशुक वैद्य ने रचाई शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का रोल निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता किंशुक वैद्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kinshuk vaidhya
Courtesy: x

टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का रोल निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता किंशुक वैद्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें उनके दोस्तों ने शेयर किया है.

किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए. इनमें 'कृष्ण' के नाम से मशहूर अभिनेता सुमेध मुद्गलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शाहीर शेख समेत कई अन्य स्टार्स शामिल थे. सुमेध मुद्गलकर ने इन खास शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन का जोड़ा महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रहा है. इस लुक में दोनों काफी प्यारे और आकर्षक दिख रहे हैं.

शादी की तस्वीरें आईं सामने

शादी के मौके पर कुछ और तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में किंशुक वैद्य दूल्हे की भूमिका में पूल पार्टी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उनका अंदाज बेहद ही कूल और मस्ती भरा है. वहीं, एक अन्य तस्वीर में किंशुक और सुमेध अपने दोस्तों के साथ हल्दी सेरेमनी में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच गहरी दोस्ती और खुशी का अहसास हो रहा है.

किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की शादी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टीवी इंडस्ट्री में भी सच्चे और प्यारे रिश्तों की मिसालें मौजूद हैं. उनके फैंस भी इस शादी को लेकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

किंशुक की शादी के इन खूबसूरत पलो ने उनके फैंस को एक बार फिर उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी झलकियां दी हैं, और यह जोड़ी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.