पंजाब में आई विशानकारी बाढ़ से पसीजा शाहरुख खान का दिल, X पर पोस्ट कर भेजा स्पेशल संदेश

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं और लोग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं. इस त्रासदी को लेकर दुख जताते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा 'पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना और हिम्मत भेज रहा हूं. पंजाब का मनोबल कभी न टूटे, ईश्वर उन सभी पर कृपा बनाए रखे.'

WEB
Kuldeep Sharma

पंजाब इस समय भयानक बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान ने प्रदेश भर में कहर बरपाया है. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. लाखों परिवार बेघर हो गए हैं और जिंदगी को सामान्य करने की कोशिश जारी है. इस मुश्किल दौर में न सिर्फ सरकार, बल्कि फिल्मी सितारे भी आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.

इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा की है. जिसमें उन्होंने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को लिए संदेश भेजा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना और हिम्मत भेज रहा हूं. पंजाब का मनोबल कभी न टूटे, ईश्वर उन सभी पर कृपा बनाए रखे.'