menu-icon
India Daily

Deva फिल्म का 'भसड़ मचा' गाना रिलीज, शाहिद और पूजा के डांस मूव्स देख दीवाने हुए लोग

फिल्म देवा शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की इस साल की मच अवेटेड फिल्म है. वहीं अब हाल ही में मेकर्स ने देवा फिल्म का नया गाना 'भसड़ मचा' रिलीज कर दिया है. इस गाने में शाहिद और पूजा के डांस मूव्स देख फैंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पा रहे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shahid Kapoor movie
Courtesy: social media

Deva Song Bhasad Macha Out: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर के फैंस उनकी हर एक फिल्मों को देखना खूब पसंद करते है. शाहिद अपनी दमदार एक्टिंग और धमाकेदार डांस से फैंस को काफी इंप्रेस करते है. शाहिद की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में होती है. उन्हें न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनके लुक्स के लिए भी पसंद किया जाता है. एक्टर के फैंस उनके हर एक स्टाइल को पसंद करते हैं. 

देवा फिल्म का 'भसड़ मचा' गाना रिलीज

शाहिद कपूर की बहुत बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद आज भी लाखों लड़कियां शाहिद के लुक की दीवानी हैं.  इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म देवा शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की इस साल की मच अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म ने अपने टीजर से पहले ही फैंस के अंदर एक्साइटमेंट बढ़ाई हुई है. 

वहीं अब हाल ही में मेकर्स ने देवा फिल्म का नया गाना 'भसड़ मचा' रिलीज कर दिया है. इस गाने में शाहिद और पूजा के डांस मूव्स देख फैंस भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पा रहे है. पब्लिक को गाना काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में पॉपुलर सिंगर मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने के अंदर शाहिद कपूर का जबरदस्त अंदाज बेहतरीन लग रहा है. बता दें कि देवा फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है. 

शाहिद कपूर के करियर की बात करें तो एक्टर के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. एक ही महीने में उनकी तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद वह डिप्रेशन में आ गए थे. वो फिल्में थीं शिखर, वाह! लाइफ हो तो ऐसी, और दीवाने हुए पागल. हालांकि इन फिल्मों के बाद शाहिद कपूर ने कई हिट फिल्में भी दी.