menu-icon
India Daily

Tiku Talsania: 'अंदाज अपना अपना' फेम टीकू तलसानिया हैं बेहद अमीर, एक्टर की नेटवर्थ कर देगी हैरान

साल 1984 में टीवी सीरियल 'ये जो है जिंदगी' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले टीकू तलसानिया करोड़ों रुपए के मालिक है. साल 1954 में जन्मे टीकू ने टीवी और फिल्मों में काम करने के अलावा कई गुजराती नाटकों में भी काम किया हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tiku Talsania
Courtesy: Tiku Talsania

Tiku Talsania Net Worth: बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर टीकू तलसानिया इस समय गंभीर हालत से गुजर रहे है. हाल ही में टीकू को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद से ही एक्टर की हालत काफी स्थिर बताई जा रही है. इस खबर को सुनने के बाद से ही टीकू के फैंस भी काफी परेशान हो गए है. हर कोई उनकी हेल्थ अपडेट के बारे में जानना चाह रहा है.

इंडस्ट्री में बनाई खास पहचान

बता दें कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर टीकू तलसानिया ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. टीकू की गजब की कॉमेडी को दर्शक खूब देखना पसंद करते है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडी एक्टर ने खुलासा किया था कि अब उन्हें पहले के मुताबिक काम ऑफर नहीं हो रहा है. यही वजह है कि टीकू खुद आगे चलकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से काम मांग रहे है.

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है कि जोड़ी नंबर 1,  हंगामा, स्पेशल 26, अंदाज़ अपना अपना और इश्क जैसी फिल्मों में काम करके पॉपुलर हुए टीकू तलसानिया कितनी संपत्ति के मालिक है. साल 1984 में टीवी सीरियल 'ये जो है जिंदगी' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले टीकू तलसानिया करोड़ों रुपए के मालिक है.

इतनी है टीकू तलसानिया की नेटवर्थ

जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडी एक्टर की नेटवर्थ 5 मिलियन के आसपास है. निजी जिंदगी की बात करें तो टीकू की पत्नी का नाम दीप्ति है और उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. टीकू तलसानिया के दोनों बच्चे अपने करियर में सफल है. उनका बेटा रोहन एक संगीतकार है और उनकी बेटी शिखा एक एक्ट्रेस हैं. 

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती एक्टर

साल 1954 में जन्मे टीकू तलसानिया ने टीवी और फिल्मों में काम करने के अलावा कई गुजराती नाटकों में भी काम किया हुआ है. फिलहाल टीकू अस्पताल में भर्ती है और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है.  70 वर्षीय अभिनेता को 10 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद तुरंत ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक्टर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.