menu-icon
India Daily

गौरी खान नहीं इस हिरो से शादी करना चाहते थे Shah Rukh Khan! आधी रात को फोन कर किया था प्रपोज

शाहरुख खान और एक्टर रितेश देशमुख की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों सितारों की दोस्ती की मिसालें दी जाती है. हालांकि रितेश ने किंग खान के बारे में ऐसा खुलासा किया है की सुनने वाले हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shah Rukh Khan
Courtesy: Social Media

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्टर रितेश देशमुख की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों की आपसी ट्यूनिंग और मस्ती भरे पल अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. दोनों सितारों के फैंस अक्सर दोनों की दोस्ती की मिसालें देते रहते हैं. रितेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाहरुख ने एक बार उनसे मजाक में शादी करने की बात कही थी. 

एक बातचीत के दौरान रितेश देशमुख ने बताया कि जब भारत में iPhone नया-नया आया था और आसानी से उपलब्ध नहीं था, उन्होंने विदेश से दो iPhones मंगवाए. उन्होंने सोचा कि शाहरुख, जो तकनीक के बहुत बड़े फैन हैं, को यह फोन गिफ्ट में देना चाहिए. जब शाहरुख ने पहली बार आईफोन का इस्तेमाल किया, तो वह इसकी खूबियों से काफी प्रभावित हुए. रितेश ने बताया, 'रात 11 बजे मुझे शाहरुख का फोन आया. उन्होंने कहा, 'रितेश, ये क्या कमाल की चीज है!' जब रितेश ने उन्हें बताया कि यह एक गिफ्ट है, तो शाहरुख ने तुरंत कहा, 'मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं.'

मेहमाननवाजी के लिए मशहूर शाहरुख

उसी बातचीत में रितेश देशमुख ने मन्नत जो की शाहरुख और गौरी खान का घर है के बारे में कई रोचक बातें साझा कीं. रितेश ने बताया की मन्नत की पार्टियों में खाना सुबह 3 बजे परोसा जाता है. किंग खान की खासियत यह है कि वह हर मेहमान को उनकी कार तक छोड़ने जाते हैं. इसी बातचीत के दौरान रितेश को कहते सुना जा सकता है कि, 'यह देखना हमेशा खास होता है कि इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद, शाहरुख अपने मेहमानों को व्यक्तिगत रूप से विदा करते हैं.'

इसी बात का जिक्र करते हुए गौरी ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में भी मजाक में कहा था कि शाहरुख पार्टियों में घर के अंदर कम और बाहर सड़क पर ज्यादा समय बिताते हैं.

शाहरुख की सादगी ने जाते करोड़ों दिल

शाहरुख खान की विनम्रता और अपने दोस्तों व मेहमानों के प्रति सम्मान उन्हें बाकी सुपरस्टार्स से अलग बनाती है. रितेश देशमुख का यह खुलासा न केवल उनकी दोस्ती की गहराई दिखाता है बल्कि यह भी कि शाहरुख अपने करीबी लोगों के साथ कितने जुड़ाव रखते हैं