दुल्हन ने वेडिंग स्टेज पर शाहरुख खान के साथ ठुमके लगाने से किया इनकार, वीडियो में देखें किंग से कैसे कराया 'जुबान केसरी' मोमेंट
दिल्ली की एक हाई-प्रोफाइल शादी में शाहरुख खान और दुल्हन के बीच हुई मजेदार नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दुल्हन के 'जुबां केसरी' डायलॉग की फरमाइश पर SRK ने अपने अंदाज में जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया.
दिल्ली में हुई एक भव्य शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिए. इसी दौरान दुल्हन और SRK के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
दुल्हन ने SRK से मशहूर 'ज़ुबां केसरी' डायलॉग बोलने की गुजारिश की, जिस पर किंग खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. इस पूरी बातचीत और बाद में आए डांस वाले वीडियो ने फैंस को खूब मनोरंजन दिया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर चल पड़ा.
दुल्हन ने मांगा 'जुबां केसरी' डायलॉग, SRK ने दिया मजेदार जवाब
वायरल वीडियो में देखा गया कि दुल्हन ने शाहरुख खान से विमल वाले प्रसिद्ध डायलॉग 'जुबां केसरी' दोहराने की फरमाइश की. SRK ने तुरंत हंसते हुए कहा, 'एक बार बिजनेस वालों के साथ काम कर लो, छोड़ते ही नहीं… gutka wale bhi na yaar.' उनका यह मजाकिया जवाब देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
SRK ने प्यार से समझाया
दुल्हन ने एक बार फिर विनती की कि वह यह डायलॉग बोल दें. इस पर शाहरुख ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा, 'हर बार जब करता हूं, पैसे लेता हूं डार्लिंग… पापा को कह देना तुम.' उन्होंने आगे कहा, 'अच्छी बात करते हैं, मैं यहां थोड़ी न ‘जुबां केसरी’ करूंगा.' उनके इस जवाब ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया.
यहां देखें वीडियो
SRK की आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट्स
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म King को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 2026 में रिलीज होने वाली है और इसमें उनका स्पेशल अपीयरेंस बताया जा रहा है. इसके अलावा, वह YRF के स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म Pathaan 2 में भी वापसी करने वाले हैं, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.
और पढ़ें
- स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सिंगर की बहन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या दिया नया अपडेट?
- नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4', जानें किस दिन से मिलेगी हंसी की बंपर डोज
- 'धुरंधर' की टिकट की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें कहां मिल रहे सबसे महंगे, रेट सुनकर आ जाएगा पसीना!