menu-icon
India Daily

नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4', जानें किस दिन से मिलेगी हंसी की बंपर डोज

नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यह धमाकेदार कॉमेडी शो 20 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Great Indian Kapil Show 4
Courtesy: x

कपिल शर्मा के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आ गई है. लंबे इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यह धमाकेदार कॉमेडी शो 20 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हर शनिवार नया एपिसोड रिलीज होगा और फैंस एक बार फिर कपिल की पुरानी गैंग के साथ हंसी का तूफान देख सकेंगे.

नेटफ्लिक्स ने नया प्रोमो जारी करके पहले ही माहौल गर्म कर दिया था. प्रोमो में पुरानी यादें ताजा हो गईं – कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा एयरपोर्ट पुलिस बनकर धमाल मचा रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह अपनी ट्रेडमार्क हंसी के साथ फिर से जज की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. नवजोत सिंह सिद्धू भी वापसी कर रहे हैं और उनकी शायरी एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाएगी.

सबसे मजेदार सीन तो सुनील ग्रोवर का है – वे शाहरुख खान की स्टाइल में 'कॉफी विद करण' की नकल करते हुए शो की तारीख अनाउंस कर रहे हैं. बस यही देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन की बाढ़ आ गई. पिछले तीन सीजन की तरह इस बार भी कपिल की पूरी टीम – सुनील ग्रोवर (डफली, गुत्थी वाले अवतार में), कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर – पूरी ताकत से वापस आ रही है. 

मार्क कर लीजिए 20 दिसंबर का कैलेंडर

फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार सुनील और कपिल की जोड़ी का था, जो इस बार फिर से स्क्रीन पर आग लगाने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले एपिसोड में मेगा सेलिब्रिटी गेस्ट की एंट्री होगी, जिसका नाम अभी सीक्रेट रखा गया है. लेकिन इतना पक्का है कि बॉलीवुड और साउथ के कई सुपरस्टार्स इस सीजन में कपिल की कुर्सी गरम करने आ रहे हैं. अगर आप भी कपिल की बिंदास कॉमेडी, सिद्धू पाजी की शायरी और अर्चना जी की हंसी के दीवाने हैं, तो 20 दिसंबर का कैलेंडर मार्क कर लीजिए. नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन तैयार रखिए, क्योंकि इस बार हंसी का डोज दोगुना होने वाला है.