दिल्ली में हुई एक भव्य शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिए. इसी दौरान दुल्हन और SRK के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
दुल्हन ने SRK से मशहूर 'ज़ुबां केसरी' डायलॉग बोलने की गुजारिश की, जिस पर किंग खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. इस पूरी बातचीत और बाद में आए डांस वाले वीडियो ने फैंस को खूब मनोरंजन दिया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर चल पड़ा.
वायरल वीडियो में देखा गया कि दुल्हन ने शाहरुख खान से विमल वाले प्रसिद्ध डायलॉग 'जुबां केसरी' दोहराने की फरमाइश की. SRK ने तुरंत हंसते हुए कहा, 'एक बार बिजनेस वालों के साथ काम कर लो, छोड़ते ही नहीं… gutka wale bhi na yaar.' उनका यह मजाकिया जवाब देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
दुल्हन ने एक बार फिर विनती की कि वह यह डायलॉग बोल दें. इस पर शाहरुख ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा, 'हर बार जब करता हूं, पैसे लेता हूं डार्लिंग… पापा को कह देना तुम.' उन्होंने आगे कहा, 'अच्छी बात करते हैं, मैं यहां थोड़ी न ‘जुबां केसरी’ करूंगा.' उनके इस जवाब ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया.
यहां देखें वीडियो
Forget about dancing, they were teasing Srk with Vimal and Jubaa kesari 😭
— Tyler Burbun (@BurbunPitt) December 3, 2025
Gante ka Badshah of Bollywood https://t.co/9fXOISg0AK pic.twitter.com/OmOXlzJfps
शादी की एक और क्लिप में शाहरुख को अपनी फिल्म ‘जवान’ के गाने चलेया पर डांस करते देखा गया. उन्होंने दुल्हन को भी साथ में डांस के लिए बुलाया, पर वह मुस्कुराते हुए पीछे हट गईं. दुल्हन की झिझक और SRK के हाव-भाव ने यह वीडियो भी इंटरनेट का पसंदीदा कंटेंट बना दिया.
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. फैंस SRK के विनम्र, मजाकिया और प्यारे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने दुल्हन के डांस न करने को भी मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया, जिससे यह ट्रेंड और भी चर्चा में आ गया.
यहां देखें वीडियो
Shahrukh Khan danced at some Billionaire's wedding for money , and even bride refused to dance with him 😭
— Jo Kar (@i_am_gustakh) December 2, 2025
Warra King khan of Bollywood 🤡 pic.twitter.com/vNe9mCEPFA
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म King को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 2026 में रिलीज होने वाली है और इसमें उनका स्पेशल अपीयरेंस बताया जा रहा है. इसके अलावा, वह YRF के स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म Pathaan 2 में भी वापसी करने वाले हैं, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.