menu-icon
India Daily

फैंस के लिए गुड न्यूज, एक बार फिर साथ दिखेगी शाहरुख, माधुरी और करिश्मा की जोड़ी, 28 साल बाद री-रिलीज होगी ये पॉपुलर फिल्म

सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' जल्द ही दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dil To Pagal Hai Re-Releases
Courtesy: social media

Dil To Pagal Hai Re-Releases: फैंस के लिए हाल ही में एक गुड न्यूज आई है. सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. जी हां साल 1997 की रिलीज फिल्म 'दिल तो पागल है' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

एक बार फिर साथ दिखेगी शाहरुख, माधुरी और करिश्मा की जोड़ी

इस खबर को प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने एक कैप्शन के साथ शेयर किया है. जिसमें लिखा था, "शुद्ध रोमांस और प्यार का युग इस हफ्ते सिनेमाघरों में वापस आ रहा है! 28 फरवरी से दिल तो पागल है दोबारा देखें." बता दें कि 'दिल तो पागल है' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

टिकट काउंटर पर बड़ी रकम कमाने के अलावा, यशराज चोपड़ा निर्देशित 'दिल तो पागल है' फिल्म ने पुरस्कार परिदृश्य पर भी राज किया. इसे तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. अपनी रिलीज के सालों बाद भी फिल्म 'दिल तो पागल है' को इसके बेस्ट संगीत, पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफी और इसके प्रमुख कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री के लिए अभी भी याद किया जाता है.

28 साल बाद रिलीज होगी फिल्म 'दिल तो पागल है'

काम की बात करें तो, शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी की रिलीज फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे. उनके पास सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'किंग' पाइपलाइन में है. इस बीच माधुरी आखिरी बार 'भूल भुलैया 3' में दिखाई दीं और करिश्मा कपूर नेटफ्लिक्स की 'मर्डर मुबारक' में दिखाई दी थीं. 

9 करोड़ रुपए की लागत में बनी थी फिल्म

फिल्म के बजट की बात करें तो 'दिल तो पागल है' को 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था. साथ ही कमाई के मामले में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर ने 71 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. अब 28 साल बाद एक बार फिर फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि अपनी री-रिलीज पर फिल्म कैसा परफॉर्म करने वाली है.