शाहरुख खान की 'किंग' ने रिलीज से पहले अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड, बनी भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म!
बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है. 'किंग' इस ट्रेंड को नई ऊंचाई देगी. शाहरुख के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. यह फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी, बल्कि भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाएगी. बड़े बजट वाली फिल्में अब आम हो रही हैं, लेकिन 'किंग' सबसे ऊपर है. देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर यह कितना कमाल करती है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'किंग' ने रिलीज से पहले ही धमाका कर दिया है. यह फिल्म अब भारत की सबसे महंगी एक्शन मूवी बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कुल बजट करीब 350 करोड़ रुपये है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 'पठान' के नाम था, जो 250 करोड़ में बनी थी. 'किंग' ने इसे पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो 'वॉर' और 'पठान' जैसी हिट एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं.
शुरू में 'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे और यह एक छोटी एक्शन-थ्रिलर थी. शाहरुख का सिर्फ कैमियो रोल था और बजट मात्र 150 करोड़ था. लेकिन बाद में प्लान बदल गया. फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने का फैसला हुआ, ताकि यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बने.
'किंग' ने रिलीज से पहले अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड
सूत्रों की मानें तो 'किंग' में छह मेगा एक्शन सीक्वेंस होंगे. ये सीन्स इतने शानदार हैं कि दर्शक थिएटर में तालियां बजाएंगे. इनमें से तीन सीन्स रियल लोकेशंस पर शूट किए जाएंगे, जैसे विदेशी जगहें या भारत के खूबसूरत स्पॉट्स. बाकी तीन सीन्स बड़े-बड़े सेट्स पर बनाए जाएंगे. हर सीक्वेंस को हाई-टेक तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें वीएफएक्स और स्टंट्स का खास ध्यान रखा जा रहा है.
शाहरुख खान इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. उनके फैंस को इंतजार है कि किंग खान एक्शन में कैसा धमाल मचाएंगे. फिल्म में कास्टिंग भी कमाल की है. कई बड़े स्टार्स को साथ लाया गया है, जो इसे और रोमांचक बनाएगा. बजट का बड़ा हिस्सा एक्शन, लोकेशंस और टेक्नोलॉजी पर खर्च हो रहा है. प्रिंट, पब्लिसिटी और अन्य खर्चे अलग से जोड़े जाएंगे.
'पठान' ने की थी 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई
'किंग' भारतीय सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क सेट कर रही है. पहले 'पठान' ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. अब 'किंग' उससे भी बड़ा कारनामा करने की तैयारी में है. सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में शाहरुख का जलवा देखने लायक होगा. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई, लेकिन 2026 में स्क्रीन्स पर आएगी.