IND Vs SA

Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान को मिला जिंदगी का पहला नेशनल अवॉर्ड, इंजर्ड होकर भी फैंस के लिए बनाया स्पेशल वीडियो

Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान, जिन्होंने अपनी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अपना पहला नेशनल फिल्म ऑवर्ड जीता, ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस और टीम का शुक्रिया अदा किया है. बता दें की हाल ही में लगी चोट के कारण उन्होंने एक स्लिंग भी पहना हुआ था.

Social Media
Babli Rautela

Shah Rukh Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, जिन्होंने अपनी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अपना पहला नेशनल फिल्म ऑवर्ड जीता, ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस और टीम का शुक्रिया अदा किया है. बता दें की हाल ही में लगी चोट के कारण उन्होंने एक स्लिंग भी पहना हुआ था.

एक भावुक वीडियो संदेश में, शाहरुख काले रंग की टी-शर्ट और टोपी पहने हुए दिखाई दिए, और उनका हाथ स्लिंग में बंधा हुआ था. एक्टर इस समय अपनी आगामी एक्शन ड्रामा 'किंग' की शूटिंग के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं.

फैंस के लिए शाहरुख की स्पेशल वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल होने के बावजूद, एक्टर ने अपनी खास बाहें फैलाए पोज को निभाने से खुद को नहीं रोका - हालांकि इस बार उन्होंने सिर्फ एक हाथ का इस्तेमाल किया. अपनी खास हाजिरजवाबी के लिए मशहूर शाहरुख ने वीडियो में मजाक में कहा, 'मैं आपके लिए अपनी बाहें फैलाकर अपना प्यार बांटना चाहता हूं, लेकिन मैं थोड़ा अस्वस्थ हूं. लेकिन चिंता मत करो, बस पॉपकॉर्न तैयार रखना. मैं सिनेमाघरों में वापस आऊंगा और जल्द ही सड़क पर भी. तो तब तक, बस एक हाथ से. तैयार हो?'

उन्होंने इस मौके पर उन फिल्म मेकर का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी वापसी में अहम भूमिका निभाई. शाहरुख ने आगे कहा, 'तो शुक्रिया राजू सर. शुक्रिया सईद. और ख़ास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जवान में मौका दिया और मुझ पर भरोसा किया कि मैं इस पुरस्कार के लायक बनूंगा.'

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए शुक्रिया. जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का शुक्रिया. इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं. आज सभी को आधा आलिंगन.'

सिल्वर स्क्रीन से चार साल के ब्रेक के बाद, शाहरुख ने जनवरी 2023 में पठान के साथ शानदार वापसी की, जिसने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने एटली की डायरेक्टेड जवान में दोहरी भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने एक सैनिक पिता और एक सतर्क बेटे की भूमिका निभाई.

इस बीच, काम की बात करें तो, वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग में नजर आएंगे. खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा, रानी मुखर्जी और कई दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं.