सतीश शाह के निधन से दौड़ी शोक की लहर, जॉनी लीवर से लेकर फराह खान तक बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं किया अभिनेता को याद
कॉमेडी के बादशाह सतीश शाह के निधन से हर कोई सदमे में है. एक्टर के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे दुखी हैं. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गहरा शोक जताया है.
बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 74 साल के थे. लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे सतीश को घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनकी मौत की खबर ने पूरे मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी. सतीश शाह न सिर्फ अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर थे, बल्कि उनकी गर्मजोशी और कॉमेडी भरी शख्सियत ने लाखों दिलों को छुआ था. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सबसे पहले इस दुखद खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
फिल्ममेकर करण जौहर ने भावुक पोस्ट शेयर की, 'ॐ शांति (1951-2025) ' के साथ. मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा, 'सतीश शाह सर के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. प्रतिभाशाली अभिनेता को श्रद्धांजलि' उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं.' कॉमेडियन जॉनी लीवर, जो सतीश के 40 साल पुराने दोस्त थे, ने एक्स पर दर्द भरा मैसेज लिखा, 'बहुत दुख हो रहा है कि हमने एक महान कलाकार और मेरे सबसे करीबी दोस्त को खो दिया. यकीन नहीं आ रहा दो दिन पहले ही उनसे बात हुई थी. सतीश भाई, आपकी कमी हमेशा खलेगी. आपका फिल्म और टीवी में योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा.'
सतीश शाह के निधन से दौड़ी शोक की लहर
अभिनेता गुलशन देवैया ने भी शोक जताते हुए कहा, 'सतीश सर की हंसी और ऊर्जा अनमोल थी, RIP' डेविड धवन ने सदमे में लिखा, 'सतीश के जाने की खबर से सदमे में हूं.' फैंस ने भी सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि दी. सतीश का आखिरी पोस्ट, जिसमें उन्होंने शम्मी कपूर को जन्मदिन की बधाई दी थी—“हैप्पी बर्थडे डीयर शम्मी जी. आप हमेशा मेरे आसपास हैं'- अब वायरल हो रहा है.