बिग बॉस में रचाई शादी, TV पर मनाई सुहागरात! फिर 2 महीने में हुआ तलाक, अब 'संस्कारी बहू' ने इस एक्टर संग की कोर्ट मैरिज
'बिदाई' फेम सारा खान जिन्हें 'संस्कारी बहू' के नाम से जाना जाता है, ने 6 अक्टूबर को अभिनेता-निर्माता कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सारा, जिन्होंने 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलायी जोड़ी' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शो में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता, अब अपने जीवन के नए अध्याय को लेकर एक्साइटेड हैं.
Bigg Boss 4 Fame Sara Khan: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सारा खान, जिन्हें 'संस्कारी बहू' के नाम से जाना जाता है, ने 6 अक्टूबर को अभिनेता-निर्माता कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सारा, जिन्होंने 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलायी जोड़ी' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शो में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता, अब अपने जीवन के नए अध्याय को लेकर एक्साइटेड हैं.
सारा ने अपनी शादी के बारे में बताया, 'कृष के साथ रहते हुए मुझे पहले से ही उनकी पत्नी जैसा अहसास था, लेकिन शादी का रजिस्ट्रेशन एक अनोखा अनुभव रहा. वह मेरे लिए वही इंसान हैं, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा.' सारा का कहना है कि उनका और कृष का रिश्ता बेहद गहरा और खास है. सारा की पहली शादी 2010 में 'बिग बॉस 4' के सेट पर अली मर्चेंट के साथ हुई थी. यह शादी शो का हिस्सा थी और टीवी पर उनकी सुहागरात का जश्न भी दिखाया गया, जिसने खूब चर्चा बटोरी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और महज दो महीने बाद 2011 में दोनों का तलाक हो गया.
कृष के साथ सारा की यह नई शुरुआत उनके फैंस के लिए खुशी की खबर है. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. सारा और कृष की सादगी भरी कोर्ट मैरिज ने यह दिखाया कि प्यार में सच्चाई और विश्वास सबसे बड़ी ताकत है.
और पढ़ें
- शादी के दूसरे महीने में युजवेंद्र चहल ने दिया था धनश्री वर्मा को धोखा? चीटिंग के आरोपों पर क्या बोल गए क्रिकेटर
- ED Raid: साउथ सिनेमा में हड़कंप! ईडी ने लग्जरी कार तस्करी मामले में इन मशहूर सितारों के घरों पर मारे छापे
- Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का सड़क हादसे के 10 दिन बाद निधन, 35 साल की उम्र में तोड़ा दम