menu-icon
India Daily

न हीरो, न विलेन, सारा अली खान को किसने किया पैप्स के कैमरों से प्रोटेक्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई धूम

Sara Ali Khan: सारा को मंगलवार को मुंबई में देखा गया, जब वह एक सैलून में जाने के लिए बाहर निकलीं. एक्ट्रेस की सैर को पपराजी ने कैद कर लिया, और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें एक बुजुर्ग सारा को पैप्स के कैमरों से बचाते दिखाई दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sara Ali Khan
Courtesy: Instagram

Sara Ali Khan: बी टाउन एक्ट्रेस सारा अली खान को मंगलवार को मुंबई में देखा गया. हालांकि जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह वो मुमेंट था जब पपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने में व्यस्त थे, तो एक बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें बचाने के लिए आगे आया और उन्हें कैमरों से बचाने की कोशिश की. इस इशारे ने सोशल मीडिया यूजर का दिल जीत लिया है, जो चाचा के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बुजुर्ग व्यक्ति ने की सारा की रक्षा

सारा को मंगलवार को मुंबई में देखा गया, जब वह एक सैलून में जाने के लिए बाहर निकलीं. एक्ट्रेस की सैर को पपराजी ने कैद कर लिया, और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आए हैं. वह एक सफेद टॉप, नीली जींस और नीले रंग का दुपट्टा पहने हुए दिखाई दीं.

एक खास वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सारा को फेटोग्राफरों की क्लिक किए जाने से बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है.

वीडियो में, सारा एक गेट में जाती दिखाई देती हैं, जहां उनका तुरंत पैप्स उनकी तस्वीरें खींचने के लिए कूद पड़ते हैं. हालंकि, इससे पहले कि चीजें भारी हो जाएं, एक बुजुर्ग व्यक्ति हरकत में आता है और सारा को कैमरों से बचाने की कोशिश करता है. अंकल के अचानक हस्तक्षेप से एक्ट्रेस हैरान लग रही हैं, उन्होंने अपने कंधे को हल्के से हिलाकर अपनी हैरानी जताई. फिर भी, सारा बिल्डिंग के अंदर चलना जारी रखती हैं, और अंदर जाने से पहले पैपराजी को देखकर मुस्कुराती भी हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो मुंबई के एक पैप्स के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'अंकल जी सबसे प्यारे हैं... सारा को पैप्स से बचाते हुए'. जब से यह पल सोशल मीडिया पर सामने आया है, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स बुज़ुर्ग व्यक्ति के हाव-भाव की तारीफ कर रहे हैं.

एक ने लिखा, 'अंकल जी को सलाम', जबकि दूसरे ने लिखा, 'अंकल जी के लिए सम्मान'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'सही किए अंकल ने'. 'वाह यार मैं रो रही हू,' एक कमेंट में लिखा था. कई यूजर्स ने वीडियो पर दिल और हंसी वाले इमोजी बनाए.