Sara Ali Khan Video: 'मेरे पिता और करीना', किस सवाल के जवाब में सारा अली खान ने दिया ये जवाब, वीडियो देख फैंस हैरान
Sara Ali Khan Video: सारा अली खान बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है. हाल ही में एक्ट्रेस के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बॉलीवुड में से अपने पसंदीदा जोड़े के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं.

Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अकसर अपने फैशन और बातों के लिए जानी जाती है. हाल ही में मुंबई में अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेट्रो इन डिनो का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस शानदार कार्यक्रम में फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई, जिसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेनशर्मा मौजूद थे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा अली खान ने एक सवाल का जवाब देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
जब इवेंट में सारा से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा शादीशुदा बॉलीवुड जोड़ी कौन है. सवाल सुनकर सारा थोड़ा झिझकीं लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब बेहद सादगी से दिया. पत्रकार ने दो बार सवाल समझाया, तब जाकर सारा ने जवाब दिया, 'मेरे पिता और करीना.' जी हां, सारा ने अपने पिता सैफ अली खान और सौतेली मां करीना कपूर खान को अपनी पसंदीदा जोड़ी बताया. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस जोड़ी में क्या खास लगता है, तो सारा ने हंसते हुए सवाल को टाल दिया.
वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
सारा के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजन्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, 'इस सवाल को समझने में इतनी देर क्यों लगी?' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चल झूठी.' वहीं, कुछ यूजर्स ने सारा की झिझक पर सवाल उठाया और लिखा, 'इतना आसान सवाल, फिर भी इतना समय क्यों लगा?' सारा का जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
मेट्रो इन डिनो का शानदार ट्रेलर
मेट्रो इन डिनो का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर में गानों और कहानी की झलक ने लोगों का ध्यान खींचा है. फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी है. सारा का लुक दर्शकों को लाइफ इन ए मेट्रो की कंगना रनौत की याद दिला रहा है. कंगना ने पहली फिल्म में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया था. अब सारा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हैं.
मेट्रो इन डिनो अनुराग बसु की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का आध्यात्मिक सीक्वल है. यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अब यह देखना रोचक होगा कि यह सीक्वल दर्शकों का कितना प्यार बटोर पाता है. ट्रेलर ने पहले ही लोगों में उत्साह जगा दिया है.



