संदीप रेड्डी वांगा ने की 'टॉक्सिक' टीजर की तारीफ, यश का स्टाइल और एटीट्यूड देखकर हो गए दीवाने!

सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का हाल ही में टीजर आ गया है. अब यश का स्टाइल देखकर 'एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने तारीफ की है.

x
Antima Pal

मुंबई: साउथ सिनेमा के रॉकिंग स्टार यश का 40वां जन्मदिन आज धमाकेदार तरीके से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का पहला ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया. यह टीजर जैसे ही सामने आया, इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने इसकी तारीफ की. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं 'एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की रिएक्शन ने.

संदीप रेड्डी वांगा ने की 'टॉक्सिक' टीजर की तारीफ

संदीप ने अपने एक्स अकाउंट पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'टॉक्सिक टीजर ने मुझे पूरी तरह नॉक आउट कर दिया. स्टाइल, एटीट्यूड. हैप्पी बर्थडे यश!' उन्होंने क्राउन इमोजी भी लगाया. संदीप की यह तारीफ इसलिए भी खास है क्योंकि वे खुद इंटेंस और बोल्ड स्टोरीज के लिए मशहूर हैं. यश का नया अवतार देखकर वे इतने इंप्रेस हो गए कि फैन बन बैठे.

टीजर की बात करें तो यह करीब 3 मिनट का है और शुरू से अंत तक एक्शन से भरा हुआ. यह एक फ्यूनरल सीन से शुरू होता है, जहां परिवार कब्रिस्तान से जल्दी निकल रहा है. फिर एक कार आती है और उसमें से यश का किरदार 'राया' बाहर निकलता है. शर्टलेस लुक में ब्लैक कोट पहनते हुए, सिगरेट पीते और गन से फायरिंग करते यश का स्वैग कमाल का है. आखिर में वे कहते हैं, 'डैडी इज होम!' यह डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी 'टॉक्सिक'

टीजर में डार्क थीम, कैओस और स्टाइलिश विजुअल्स की भरमार है, जो इसे एडल्ट्स के लिए परफेक्ट फेयरी टेल बनाती है. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गीतू मोहनदास बना रही हैं. यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जो कई भाषाओं में रिलीज होगी. कास्ट में यश के साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और रुक्मिणी वसंत जैसी टॉप एक्ट्रेसेस हैं. फिल्म गोवा के ड्रग कार्टेल बैकड्रॉप पर सेट है और 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. यह तारीख उगादी, गुडी पड़वा और ईद जैसे त्योहारों से मैच कर रही है, इसलिए ओपनिंग धमाकेदार होने की उम्मीद है.

सोशल मीडिया पर टीजर ने मचाया तहलका

टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. फैंस इसे 'गेम चेंजर' बता रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि यश ने 'केजीएफ' के रॉकी भाई से भी आगे का अवतार दिखाया है. संदीप रेड्डी वांगा जैसे डायरेक्टर की तारीफ से फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं. यश की यह फिल्म उनके करियर का नया चैप्टर है. 'केजीएफ' सीरीज के बाद सभी को उनका यह नया लुक इंतजार था.