Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन नहीं 'स्त्री 2' की ये एक्ट्रेस आएंगी नजर? मेकर्स ने कर दिया खुलासा
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर खुलकर बात की. साथ ही ये भी खुलासा कर दिया कि इस बार फिल्म में मावरा होकेन नहीं बल्कि बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं.

Sanam Teri Kasam 2: वैलेंटाइन वीक में फिल्म 'सनम तेरी कसम' को सिनेमाघरों में दोबारा रि-रिलीज किया गया था. फिल्म ने 9 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. हालांकि तब फिल्म को दर्शकों को ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. लेकिन अब सिनेमाघरों में दोबारा दिखाए जाने पर फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. वहीं हाल ही में अब फिल्म की मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. 'सनम तेरी कसम 2' की अनाउंसमेंट के साथ स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन नहीं 'स्त्री 2' ये एक्ट्रेस आएंगी नजर?
'सनम तेरी कसम 2' के मेकर्स ने फिल्म में कास्ट को लेकर भी चर्चा की है. साथ ही उन्होंने ऐसा हिंट दिया कि इस बार फिल्म में मावरा होकेन की जगह 'स्त्री 2' फेम श्रद्धा कपूर नजर आ सकती हैं. 'सनम तेरी कसम' के राइटर और डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ फैंस की डिमांड है कि हर्षवर्धन के अपोजिट श्रद्धा कपूर को फिल्म में कास्ट किया जाए. इंटरव्यू में राधिका ने जब श्रद्धा कपूर का नाम लिया तो उन्होंने कहा- श्रद्धा को प्लीज टैग कर दो.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि मावरा ही अच्छी लगेंगी. एक यूजर ने लिखा- श्रद्धा कपूर परफेक्ट च्वाइस हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- श्रद्धा बेस्ट लेकिन मावरा अलग हैं. एक ने लिखा- हम देखने ही नहीं जाएंगे ओवरएक्टिंग की दुकान को.
Also Read
- Manchu Manoj Denies Arrest Rumors: 'मैंने कुछ गलत नहीं किया...', मांचू मनोज को पुलिस ने सच में किया था गिरफ्तार? एक्टर ने बता दी सच्चाई
- 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना से साहिल खान ने किया निकाह, कुछ दिन पहले ही की थी ईसाई धर्म से शादी
- कौन हैं दिल्ली की मशहूर चटोरी रजनी जैन? जिसके 16 साल के बेटे की मौत ने हिला कर रख दिया इंटरनेट