AQI

Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम 2' से हटने पर बौखलाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन, हर्षवर्धन राणे ने दिखाया आईना

Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम' से रातों रात नाम कमाने वाले सितारें हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हर्षवर्धन ने 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा के साथ काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मावरा ने इसे 'पीआर रणनीति' करार देते हुए एक्टर पर तीखा हमला बोला.

Social Media
Babli Rautela

Sanam Teri Kasam 2: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और उनकी 'सनम तेरी कसम' की सह-कलाकार मावरा होकेन के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हर्षवर्धन ने 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा के साथ काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मावरा ने इसे 'पीआर रणनीति' करार देते हुए एक्टर पर तीखा हमला बोला. अब हर्षवर्धन ने मावरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उनकी टिप्पणियों को 'नफरत भरा' और 'व्यक्तिगत हमला' बताया है.

हर्षवर्धन ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मावरा के बयानों पर अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने लिखा, 'यह व्यक्तिगत हमले की कोशिश थी. मेरे पास ऐसी कोशिशों को नजरअंदाज करने की सहनशीलता है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर हमले के लिए मेरी सहनशीलता शून्य है.' 

हर्षवर्धन राणे का मावरा होकेन को करारा जवाब

उन्होंने मावरा के 'कायरतापूर्ण हमले' वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वह ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकते जो भारत के कार्यों को अपमानित करते हैं. एक्टर ने एक भारतीय किसान का उदाहरण देते हुए कहा, 'किसान अपनी फसल से खरपतवार हटाता है, इसे सामान्य ज्ञान कहते हैं, इसके लिए उसे पीआर की जरूरत नहीं. मैंने बस 'सनम तेरी कसम 2' से हटने का फैसला किया.' हर्षवर्धन ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने मावरा की गरिमा पर हमला नहीं किया और न ही उनका नाम लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की, जैसा कि मावरा ने उनके खिलाफ किया.

मावरा का 'पीआर स्टंट' का आरोप

मावरा होकेन ने हर्षवर्धन के फैसले को 'शर्मनाक' और 'हास्यास्पद' बताते हुए इसे पीआर रणनीति करार दिया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'जिस व्यक्ति से मुझे सामान्य ज्ञान की उम्मीद थी, वह पीआर रणनीति के साथ सामने आया. जब हमारे देश युद्ध में हैं, तब आप ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं? यह कितना अफसोसजनक है!' मावरा ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'कायरतापूर्ण' बताने वाली अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उनके देश में निर्दोष लोग मारे गए. उन्होंने हर्षवर्धन पर नौ साल बाद उनके नाम का इस्तेमाल कर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाया.

मावरा ने आगे कहा कि वह हमेशा अपने सह-कलाकारों के लिए सम्मान और विनम्रता दिखाती हैं, लेकिन हर्षवर्धन का व्यवहार 'नफरत फैलाने' वाला है. उन्होंने इसे 'अस्थिर समय में हताशा और भूख' का परिणाम बताया.