AQI

एक्ट्रेस के पति ने किया 'ब्रेनवॉश', शौहर के कहने पर चुना इस्लाम का रास्ता? 2 बच्चों के बाद तोड़ी चुप्पी

एक्स एक्ट्रेस सना खान ने साफ किया है कि उनके पति मुफ्ती अनस सैयद ने उन्हें शोबिज छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया था. उन्होंने अपनी शादी को टॉप सीक्रेट बताया और कहा कि इंडस्ट्री छोड़ना उनका खुद का फैसला था जो उन्हें मानसिक शांति के लिए लेना पड़ा.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: 2020 में जब सना खान ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था तो हर कोई हैरान रह गया था. टॉयलेट एक प्रेम कथा और बिग बॉस 6 जैसी चर्चित पहचान के बाद उनका यह फैसला कई सवाल खड़े कर गया. अब सना ने इस फैसले को लेकर विस्तार से बात की है और उन अफवाहों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें इसके लिए ब्रेनवॉश किया गया था.

एक इंटरव्यू के दौरान सना खान ने बताया कि जब उनकी शादी मुफ्ती अनस सैयद से तय हुई थी तब वह उनकी जिंदगी का बेहद निजी दौर था. शादी इतनी गोपनीय रखी गई थी कि उनके माता पिता के अलावा किसी को दूल्हे का नाम तक नहीं पता था. उनका कहना है कि वह खुद एक बड़े बदलाव से गुजर रही थीं और अनस ने उन्हें सही दिशा दिखाने में मदद की.

ब्रेनवॉश के आरोपों पर सना खान का जवाब

सना खान ने कहा कि जब उन्होंने हिजाब पहनना शुरू किया और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी तब लोगों ने अपने आप मान लिया कि उनके पति ने उन्हें बदल दिया. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी इंसान तब तक नहीं बदल सकता जब तक वह खुद न चाहे. उनके मुताबिक उन्हें अपने जीवन में शांति चाहिए थी और यही वजह थी कि उन्होंने यह रास्ता चुना.

पूर्व एक्ट्रेस का कहना है कि शोहरत पैसा और नाम सब कुछ देने के बाद भी इंसान के भीतर खालीपन रह सकता है. उन्होंने महसूस किया कि उनका माहौल सही नहीं है और ऐसे में लिए गए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं. यही सोच उन्हें उस मुकाम तक लेकर आई जहां उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया.

शादी में परिवार का सहयोग

सना खान ने यह भी बताया कि उनकी शादी में उनके पति और उनके परिवार ने अधिकतर जिम्मेदारियां निभाईं. यह उनके लिए एक अलग और सकारात्मक अनुभव था. उन्होंने कहा कि आज वह अपने पति के साथ रिश्ते को अपनी जिंदगी की सबसे अहम प्राथमिकता मानती हैं.

सना खान को असली पहचान बिग बॉस 6 से मिली थी. इसके अलावा वह टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी सफल फिल्म में भी नजर आई थीं. अपने करियर के चरम पर शोबिज छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने इसे जरूरी माना.