Budget 2026

India's Got Latent: विवादों में फंसने के बाद समय रैना ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस ने यूं किया रिएक्ट

कॉमेडियन समय रैना इस समय कनाडा में एक कॉमेडी टूर पर हैं और उन्होंने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद शुरू होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला पोस्ट किया है. विवादों के बाद समय रैना की पहली पोस्ट देख फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

social media
Antima Pal

India's Got Latent: कॉमेडियन समय रैना इस समय कनाडा में एक कॉमेडी टूर पर हैं और उन्होंने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद शुरू होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला पोस्ट किया है. विवादों के बाद समय रैना की पहली पोस्ट देख फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि पोस्ट में दिल और गले लगाने वाले इमोजी हैं, लेकिन इस पोस्ट को एक मिनट में 8,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं. 

विवादों में फंसने के बाद समय रैना ने शेयर की पहली पोस्ट

एक व्यक्ति ने लिखा 'पोस्ट को चार मिनट में लगभग 11,000 लाइक मिले है. केवल 4 मिनट में 11 हजार लाइक मिले हैं. मेरी राय में यह बहुत बड़ी बात है.' समय रैना ने कनाडा में एक शो के दौरान चल रहे विवाद पर भी बात की. एक प्रशंसक की वायरल पोस्ट में बताया गया कि कैसे समय रैना भावुक हो गए जब उनके प्रशंसकों ने उनके नाम को बोलना शुरु किया और कानूनी लड़ाई लड़ने पर अपना समर्थन व्यक्त किया.

पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की अतिथि भूमिका के बाद इंडियाज़ गॉट लेटेंट को चल रहे विवाद में घसीटा गया. यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर, जिन्हें 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से भी जाना जाता है, ने कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर अपनी 'अश्लील' टिप्पणी से हंगामा मचा दिया. लेटेस्ट एपिसोड के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे."