आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक.... आलिया भट्ट के इस लुक के दीवाने हुए फैंस


Antima Pal
22 Feb 2025

फैंस को पसंद आया आलिया का लुक

    एक्ट्रेस का लुक देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

सज-धजकर पहुंचीं एक्ट्रेस

    आदर-अलेखा की शादी में आलिया सज-धजकर पहुंचीं थीं.

शिमरी साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत

    पिंक कलर की शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

चर्चा में आलिया का लुक

    शादी के फंक्शन में आलिया भट्ट का लुक चर्चा में बना हुआ है.

मुस्कान ने बनाया फैंस को दीवाना

    इसी के साथ आलिया की मुस्कान ने सभी को दीवाना बना दिया.

न्यूड मेकअप लुक में लगीं गॉर्जियस

    आलिया ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप लुक से कंप्लीट किया.

येलो कलर के शरारा में लगीं गजब की खूबसूरत

    इससे पहले आदर-अलेखा की मेहंदी सेरेमनी में आलिया भट्ट ने येलो कलर का शरारा पहना था.

ट्रेडिशनल लुक में हमेशा लगती हैं कमाल

    आलिया भट्ट हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस की वाहवाही बटोर लेती हैं.

एक्ट्रेस प्यारी सी स्माइल बनाती हैं दीवाना

    आलिया के लुक से लेकर उनकी प्यारी सी स्माइल फैंस को दीवाना बना देती हैं.

More Stories